Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दनौदा खुर्द में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Aug 2020 06:40 AM (IST)

    गांव दनौदा में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    दनौदा खुर्द में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

    संवाद सूत्र, नरवाना : गांव दनौदा में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और उसको फंदे से उतारा। मृतका की मां की शिकायत पर पति सहित 8 पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार जिला हिसार के गांव माजरा प्याऊ वासी रेखा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 20 वर्षीय ललिता की शादी 29 फरवरी, 2020 को गांव दनौदा खुर्द वासी संदीप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रेखा को उसके ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। संदीप के साथ उसका ससुर सूबे सिंह, सास संतोष, देवर सोनू, अंजू, पूजा ननद, चाचा ससुर सतबीर, चाची सास भी मारपीट करते थे। उसने बताया कि देवर सोनू उसको बुलेट दिलवाने की मांग करता था। इस कारण ललिता ने उनके द्वारा की गई मारपीट के कारण तंग आकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया।

    आठ दिन पहले आई थी ललिता ससुराल

    मृतक ललिता का पति संदीप मध्य प्रदेश में कोयला खादान की कंपनी में काम करता है और वह शादी के बाद लगभग डेढ़ महीने पहले मध्यप्रदेश में काम पर चला गया था। इसके बाद ललिता भी अपने मायके गांव माजरा प्याऊ चली गई थी। ललिता की ननद अंजू व पूजा ने अपनी भाभी को गांव लाने की जिद की तो ललिता को देवर सोनू और ननद उसको मायका से ससुराल लेकर आए थे।

    खाना खाकर सास और ननद के साथ सोई थी ललिता

    स्वजनों के अनुसार ललिता रात को खाना खाकर अपनी सास संतोष और ननद अंजू के साथ कमरे में सो गई थी। लेकिन रात को ललिता की सास संतोष की नींद खुली, तो देखा कि ललिता अपने बिस्तर पर नहीं थी। उन्होंने ऊपर जाकर देखा कि अंदर का दरवाजा बंद था। बाद में दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि ललिता फंदे से झूल रही थी।