Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनदीप नहरा बने सर्व कर्मचारी संघ जींद के खंड प्रधान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 11:37 PM (IST)

    फोटो 29 -सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जींद खंड का सम्मेलन पीडब्ल्यूडी पब्लिक हेल्थ कार्यालय ...और पढ़ें

    Hero Image
    मनदीप नहरा बने सर्व कर्मचारी संघ जींद के खंड प्रधान

    फोटो: 29 -सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जींद खंड का सम्मेलन पीडब्ल्यूडी पब्लिक हेल्थ कार्यालय में संपन्न जागरण संवाददाता, जींद: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जींद खंड का सम्मेलन पीडब्ल्यूडी पब्लिक हेल्थ कार्यालय में संपन्न हुआ। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान रामफल दलाल ने कहा कि सर्वसम्मति से मनदीप नेहरा को खंड प्रधान चुना गया व सतीश शर्मा को खंड सचिव चुना गया। शमशेर सिंह को वित्त सचिव, अनिल टांक व राजेश कुमार को उपप्रधान, देवीप्रसन्न व राममेहर खोखरी को सहसचिव, राजेंद्र शर्मा को संगठन सचिव चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि नई पेंशन स्कीम को रद करने, लिपिक का वेतन 35 हजार 400 रुपये करने, खाली पड़े लाखों पदों को पक्की भर्ती से भर बेरोजगारों को रोजगार देने, ग्रुप डी के कर्मियों का पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और पदोन्नति में लगाई गई सेवा अवधि की शर्त को पांच साल की बजाय दो साल करने, 18 महीने के बकाया डीए के एरियर का भुगतान करने, एचआरए के स्लैब में बदलाव करने, पेंशनर्स की 65, 70 , 75 व 80 साल की उम्र होने पर पेंशन में बढ़ोतरी करने, माडल संस्कृति स्कूलों में सबके लिए शिक्षा मुफ्त करने, स्कूलों का मर्ज नहीं करने, अध्यापकों की पदोन्नति व आनलाइन तबादले जल्द करने, स्कूलों में आनलाइन दाखिले की समस्याओं का समाधान करने की संगठन पुरजोर मांग करता है। इस अवसर पर भूप सिंह वर्मा, संजीव ढांडा, राजबीर बेरवाल, संजीव सिगला, संजीव ढांडा, शमशेर कौशिक, जगदीश शर्मा, अनीता, संदीप पिल्लूखेड़ा, वेदपाल ढिल्लों, राजेंद्र सिंह, धर्मवीर भंभेवा, अनिल कुमार, राजेश व राजेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।