Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेल्फी विद डॉटर' से जुड़े महावीर फौगाट व उनकी 'दंगल गर्ल' बेटियां

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 07:50 PM (IST)

    कुश्‍ती कोच महावीर फौगाट और उनकी 'दंगल गर्ल' बेटियां गीता और बबीता भी सेल्‍फी विद डॉटर अभियान से जुड़ गए हैं। अपने संघर्ष की कहानी फिल्‍म 'दंगल' से ती ...और पढ़ें

    Hero Image

    जेएनएन, जींद। लाडो स्वाभिमान उत्सव के तहत अब देश के पहले 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान से महावीर फौगाट और उनकी बेटियां अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता और बबीता भी जुड़ गई हैं। ऑनलाइन म्यूजियम डब्लूडब्लूडब्लू.सेल्फीविदडॉटर.वर्ल्ड पर अपलोड की जाने वाली सेल्फी पर अब 'दंगल गर्ल' गीता फौगाट के हस्ताक्षर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाडो स्वाभिमान उत्सव की शुरुआत करने वाले सुनील जागलान ने लड़कियों को उनके आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक अधिकार दिलाने के लिए पगड़ी पहनाकर शुरूआत की। दूसरे चरण में 'सेल्फी विद डॉटर' की डाक टिकट बनवाकर लाडो स्वाभिमान उत्सव मनाने की अपील की।

    पढ़ें : सीएम मनोहर को भायी ' दंगल, आमिर खान के साथ देखी फिल्म

    बता दें कि 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंचों पर कर चुके हैं। इस ऑनलाइन म्यूजियम की शुरुआत 9 जून 2016 को हुई थी, जिसको अब तक लगभग एक लाख 72 हजार लोग विजिट कर 'सेल्फी विद डॉटर' अपडेट कर चुके हैं।

    पढ़ें : जज्बे से जीता जग : 13 में शादी व15 की उम्र बनी मां, 18 में बनी पहलवान

    इस ऑनलाइन म्यूजियम पर विदेशों से भी हजारों सेल्फियां अपलोड की गई हैं। जागलान ने बताया कि पहलवान महावीर फौगाट की बेटियां गीता व बबीता फौगाट ने देश को लाडो स्वाभिमान उत्सव मनाने का मौका दिया है। उन्होंने बताया कि महावीर फौगाट व बबीता फौगाट की हस्ताक्षरित सेल्फी भी इस पर मिल सकेंगी। गीता फौगाट की ओर से सेल्फी विद डॉटर अभियान के लिए सेल्फी व वीडियो मैसेज भी भेजा गया था।