नगूरां गांव में नाटक के माध्यम से लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नगूरां गांव में आयोजित रामचंद्र रोहिला एंड पार्टी द्वारा स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, अलेवा: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नगूरां गांव में आयोजित रामचंद्र रोहिला एंड पार्टी द्वारा स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगूरां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल आफिसर डा. दीक्षा यादव ने की। नाटक मंडली ने नाटक के माध्यम से लोगों को खुले में शौच नहीं जाने के अलावा कोरोना के प्रति जागरूक किया। डा. दीक्षा यादव ने उपस्थित महिलाओं तथा पुरुषों को संबोधित करते कहा कि लोगों को चाहिए की कोरोना के बचाव के लिए कोरोना का टीका लगवाने के अलावा मास्क तथा डिस्टेंस का पालन करें। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए टीम द्वारा गांव-गांव में नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। व्यक्ति को लगातार खांसी तथा हल्का बुखार भी कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण हो सकते हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को गंध व स्वाद का कम पता लगता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक किरण शर्मा, स्वास्थ्य कर्मचारी संजय के अलावा नाटक मंडली में अमित, सुशीला, सोनिया, गीता तथा आशा वर्कर सीमा, मुकेश, जुगेश, मंजू, पूनम समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
नरवाना के विकास में योगदान देगी मानव सेवा सोसायटी
नरवाना : प्रत्येक आदमी को मानव सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। क्योंकि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। यह बात संस्था के समाजसेवा में तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधान कैलाश सिगला ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहे। संस्था के तीन वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक में नव वर्ष पर किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि मानव सेवा सोसाइटी भविष्य में शहर के सर्वांगीण विकास में अतुलनीय योगदान करेगी तथा आम जन के हितों की पैरवी के लिए काम करती रहेगी। इस अवसर पर डा. वीरेंद्र चोपड़ा, दीपक कुमावत, कृष्ण कुमार, कुलदीप कौशिक, विनोद, संदीप, अमित मोर, टिकू, अशोक नरवाल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। संसू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।