लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर रणदीप मलिक अमेरिका में गिरफ्तार, गोल्डी बराड़ के कहने पर चंडीगढ़ में कराए थे धमाके
जींद के ऐंचरा गांव के रणदीप मलिक जो लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हैं को एफबीआई ने अमेरिका में गिरफ्तार किया है। 2014 में विदेश भागने के बाद वह अमेरिका में बैठकर भारत में हत्याओं की साजिश रच रहा था और हथियार मुहैया करवा रहा था। उस पर चंडीगढ़ में धमाके करवाने का भी आरोप है।
जागरण संवाददाता, जींद। लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर रणदीप मलिक को अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआइ) ने गिरफ्तार कर लिया है। वह जींद जिले के ऐंचरा गांव का रहने वाला है और वह 2014 में विदेश भाग गया था।
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि बताया कि रणदीप मलिक का आपराधिक बैकग्राउंड है। वह 2018 में भी भारत आया था, लेकिन फिर अमेरिका चला गया। रणदीप मलिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। उसे अमेरिका में एफबीआइ ने गिरफ्तार किया है।
भारत के साथ इसकी सूचना साझा की है। रणदीप मलिक अमेरिका में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर भारत में हत्या और हमलों की साजिश रचने, हत्या व हमले करने वालों को विदेशी हथियार मुहैया करवा रहा था। इसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर चंडीगढ़ में धमाके भी करवाए थे
महाकाल नाम से अमेरिका में चलाता है ट्रांसपोर्ट
पिछले साल 26 नवंबर में चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब पर बम हमले में रणदीप का नाम आया था। रणदीप मलिक अमेरिका में महाकाल नाम से ट्रांसपोर्ट एजेंसी चलाता है। खुद भी ट्रक चलाता है। उसके माता-पिता गांव में ही अकेले रहते हैं। गोहाना में रंगदारी, दिल्ली में जिम मालिक व कुरुक्षेत्र में मारपीट का केस दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।