एमआरआइ, सिटी स्कैन, एक्सरे लैब का भवन बनाने के लिए जमीन हुआ चयन
एमआरआइ सिटी स्कैन एक्सरे लैब का भवन बनाने के लिए जमीन हुआ चयन लोक निर्माण विभाग ने साइट का नक्शा बनाकर स्वास्थ्य विभाग को करवाया उपलब्ध

लोक निर्माण विभाग ने साइट का नक्शा बनाकर स्वास्थ्य विभाग को करवाया उपलब्ध
जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल में एमआरआइ के लिए अलग से भवन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। एमआरआइ के लिए अलग से भवन बनाने के लिए अस्पताल के नए भवन के साथ खाली पड़ी जमीन को चिन्हित किया गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने जमीन का चयन करके और साइट का नक्शा बनाकर स्वास्थ्य विभाग को दे दिए है और नागरिक अस्पताल प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई साइट का प्रपोजल मुख्यालय को भेज दिया है। जहां पर भवन बनाने के लिए एस्टीमेट बनाया जाएगा और उसके बाद निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को बजट दिया जाएगा। एमआरआइ के लिए बन रहे भवन में ही सिटी स्कैन व एक्सरे लैब भी स्थापित की जाएगी। अब सिटी स्कैन व एक्सरे लैब अस्पताल के नए भवन में ही ब्लड बैंक के सामने ही चल रहा है, लेकिन सिटी स्कैन व एक्सरे लैब से निकलने वाली किरण गर्भवती महिलाओं व दूसरे मरीजों के लिए खतरनाक होती है। इसलिए एमआरआइ के साथ-साथ सिटी स्कैन व एक्सरे लैब स्थापित करने के लिए जमीन का चयन किया गया है और उसके अनुरूप ही भवन का निर्माण किया जाएगा। हालांकि सिटी स्कैन की तर्ज पर ही एमआरआइ की सुविधा भी मरीजों को पीपी मोड के माध्यम से प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने 31 मई को नागरिक अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी। जहां पर एसीएस ने अस्पताल में पीपी मोड पर एमआरआइ की सुविधा उपलब्ध करवाने की मंजूरी दे दी थी। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिविल सर्जन और पीएमओ को दो हजार वर्ग फुट जगह का प्रपोजल बनाकर भेजने के लिए आदेश दिए थे। पिछले दिनों ही लोक निर्माण विभाग की टीम ने अस्पताल का दौरा किया था। जहां पर नए भवन के साथ खाली पड़ी जमीन पर एमआरआइ के लिए भवन बनाने पर सहमति बनी थी, अब लोक निर्माण विभाग ने साइट का निर्धारण करके उसका नक्शा बनाकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवा दिया है। अब केवल मुख्यालय से इसकी मंजूरी मिलना शेष है। नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. लोकवीर सिंह ने बताया कि जमीन का चयन किया जा चुका है और इसको मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।