Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी! CM सैनी इस दिन जारी करेंगे लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 03:54 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा घोषित लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जींद जिले में 52 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि पंजीकरण के लिए टीमें गठित की गई हैं। लाभार्थी जिला प्रशासन, सीएससी केंद्रों या मोबाइल एप से पंजीकरण करा सकते हैं। हरियाणा दिवस पर पहली किश्त जारी होगी। फिलहाल एक लाख तक की आय वाले परिवार पात्र हैं, बाद में 1.80 लाख तक की आय वाले परिवार भी शामिल होंगे।

    Hero Image

    जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हाल ही में लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिले में अब तक लगभग 52 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि प्रशासन द्वारा टीमें गठित कर लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी पात्र लाभार्थियों विशेष रूप से माताओं और बहनों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। जिन महिलाओं के नाम सूची में शामिल हैं, उन्हें फोन के माध्यम से सूचित भी किया गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अपील की कि सभी पात्र महिलाएं अपना पंजीकरण शीघ्रता से पूर्ण करें, ताकि उन्हें समय पर

    योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना पंजीकरण जिला प्रशासन के माध्यम से, नजदीकी सीएससी केंद्रों पर जाकर या लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं भी कर सकती हैं।

    एप का उपयोग आसान है और इसके माध्यम से घर बैठे पंजीकरण संभव है। डीसी ने बताया कि एक नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर योजना की पहली किश्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी की जाएगी। पंजीकरण का कार्य निरंतर जारी है, जिनका पंजीकरण इस अवधि में हो जाएगा, वे पहली किश्त में शामिल होंगे, जबकि शेष पात्र महिलाएं अगली किश्त में लाभ प्राप्त करेंगी।

    उन्होंने कहा फिलहाल योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जा रहा है जिनकी मासिक आय एक लाख तक है। आगामी चरणों में एक लाख से 1.80 लाख तक की आय वाले परिवारों को भी फेज वाइज पंजीकरण प्रक्रिया के तहत शामिल किया जाएगा।