Jind News: फायरिंग कर मांगी थी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
जींद के उचाना में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने एक सप्ताह पहले तीन जगह फायरिंग कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश मोहित जांगड़ा और मोहित शर्मा हैं जिनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं।
जागरण संवाददाता, जींद। उचाना थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले डेढ़ घंटे में तीन जगह फायरिंग कर 50 लाख रंगदारी मांगने के दो बदमाशों व पुलिस के बीच में गांव ईक्कस के निकट मंगलवार दोपहर बाद मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर तीन फायर किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में टांग पर गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गए बदमाश जींद की विश्वकर्मा कालोनी निवासी मोहित जांगड़ा और रोहतक के गांव इंद्रगढ़ निवासी मोहित शर्मा उर्फ बोनट के पास से दो पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सदर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ पहले भी शस्त्र अधिनियम, लूटपाट के लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों जमानत पर चल रहे थे।
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि बदमाशों ने 27 मई को खटकड़ टोल प्लाजा, खटकड़ गांव में बनी पाइप फैक्ट्री में घुसकर फायरिंग व फैक्ट्री मालिक के पास वाट्सएप कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। इसके थोड़ी ही देर के बाद उचाना मंडी में पहुंचकर खाद बीज की दुकान पर फायरिंग की थी। दुकान के शीशों में गोली लगी थी। यहां भी रुपये की व्यवस्था करने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन अलग-अलग केस दर्ज किए थे।
ऐसे पकड़े गए आरोपित
मंगलवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश गांव ईक्कस के पास भिवानी रोड बाईपास नहर पुल के पास खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। टीम को देखकर दोनों बदमाश गांव रामराये की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने गाड़ी पीछे लगाई तो बदमाशों ने फायर किया। पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बचे।
दोनों बदमाश नहर की पटरी से नीचे उतरकर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पीछे-पीछे पुलिस टीम दौड़ती रही। दोनों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और की टांग पर गोली लगी। इसके बाद उन्हें काबू कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।