Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर कॉलेज महिला हैंडबाल में जींद की टीम 3 अंकों से बनी चैंपियन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 13 Mar 2018 09:50 PM (IST)

    अंतिम दिन जींद व नरवाना की टीम के बीच हुआ कड़ा मुकाबला फोटो नंबर----1 से 3 की सीरीज ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंटर कॉलेज महिला हैंडबाल में जींद की टीम 3 अंकों से बनी चैंपियन

    अंतिम दिन जींद व नरवाना की टीम के बीच हुआ कड़ा मुकाबला

    फोटो नंबर----1 से 3 की सीरीज

    जागरण संवाददाता, जींद : अर्जुन स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय इंटर कॉलेज महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का मंगलवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में राजकीय महिला कॉलेज प्राचार्या राजेश्वरी कौशिक ने शिरकत की। अंतिम दिन प्रतियोगिता को शुरु करने से पहले प्राचार्या ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया व प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। समापन में मौके पर टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए। मंगलवार को स्टेडियम में दो मैच हुए। इसमें पहला आर्य पीजी कॉलेज पानीपत व डीएमन कॉलेज कुरुक्षेत्र के बीच हुए। इसमें पानीपत की टीम ने कुरुक्षेत्र की टीम को 18-17 से पराजित किया। उसके बाद दूसरा अंतिम मैच राजकीय महिला महाविद्यालय जींद व एसडी कन्या महिला महाविद्यालय नरवाना के बीच खेला गया। इनमें राजकीय कॉलेज की टीम ने नरवाना की टीम को 14-11 से हरा प्रथम स्थान पर रही। इसी बीच तीन दिन तक चले चार जोन की टीमों के बीच हुए मैचों में प्रथम स्थान पर जींद, दूसरे स्थान पर पानीपत व तीसरे स्थान पर नरवाना की टीम रही। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि इंटर कॉलेज महिला हैंडबॉल की प्रतियोगिता जींद में हुई है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी को खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल कोई भी हो अगर उसे ईमानदारी व सच्ची लगन से खेला जाए तो खिलाड़ी उच्चाइयों को आसानी से छू सकता है। एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए दिन रात मेहनत करना बहुत जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें