जींद में स्कॉर्पियो ड्राइवर ने मारी बाइक को टक्कर, सीआरएसयू के दो छात्र घायल, लगाया जाम
जींद में गोहाना रोड पर एक स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्रों ने पुलिस कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के सामने जाम लगाया। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हस्तक्षेप और पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, जींद : गोहाना रोड फ्लाइओवर नाके के पास सोमवार शाम को स्कॉर्पियों चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र हैं। मंगलवार को छात्रों ने पुलिस कार्रवाई में ढील का आरोप लगाया। इसके अलावा आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीआरएसयू के सामने जाम लगाया।
दो घंटे तक लगे जाम के कारण वाहन चालक परेशान हुए। जाम के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे। डीएसपी संदीप सिंह ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित स्कॉर्पियों चालक कार्तिकेय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सोमवार शाम को छात्र गांव मनोहरपुर निवासी प्रवेश व तनिष्क बाइक पर गोहाना रोड फ्लाइओवर के पास जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसमें तनिष्क को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने प्रवेश की शिकायत पर पिंडारा निवासी स्कॉर्पियों चालक कार्तिकेय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रवेश ने आरोप लगाया कि कार्तिकेय ने उनको जानबूझकर हत्या करने के इरादे से टक्कर मारी। मंगलवार को सीआरएसयू छात्रों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए विवि के सामने जींद-गोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया।
छात्रों ने मांग की सिविल लाइन थाना ने इस मामले में लापरवाही बरती है, थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आरोपित को गिरफ्तार किया जाए। 12 बजे से 2 बजे तक लगे इस जाम के कारण वाहन चालक काफी परेशान रहे। डीएसपी संदीप सिंह ने कहा कि सोमवार को ही मामला दर्ज कर लिया था और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।