Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान : सैनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jan 2018 11:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष कर्मवीर सैनी ने चलो गांव

    सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान : सैनी

    जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष कर्मवीर सैनी ने चलो गांव की चौपाल कार्यक्रम के तहत सोमवार को गांव रिटौली, बिटानी, हाट, ¨सघाना का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे से भाजपा की केंद्र व राज्य में सरकार बनाई थी, उस पर खरा नहीं उतरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश का हर वर्ग परेशान है और जनता के शासन से जल्द से जल्द छुटकारा चाहती है। सरकार ने सत्ता में आने से पहले स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, कर्जा माफी, फसल के उचित भाव, बिजली, पानी देने, दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने का वायदा किया था, लेकिन सरकार ने इसमें एक भी वायदे को पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार बनने के बाद कर्मचारी अपनी नौकरी को बचाने में लगा है, व्यापारी इंस्पेक्टरी राज से परेशान है, बेरोजगार युवा रोजगार नहीं मिलने से परेशान हैं और आम आदमी बिगड़ी कानून व्यवस्था से परेशान है। गांव में चुने हुए प्रतिनिधि ग्रांट नहीं मिलने के कारण गांव के विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं और सरकार ने उनकी शक्तियों को छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के काले कानून लागू करके सरकार ने आम जनता के जेब पर डाका डालने का काम किया है। हलके के विकास व युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर 12 फरवरी को सफीदों के अग्रसेन चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने विशाल धरना प्रदर्शन में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश कश्यप, हवा ¨सह कालवा, सरदार अंग्रेज ¨सह, सरदार गुरमित सड्क्षह, सरदार सुबेग ¨सह, सुशील गुज्जर, सत्यवीर सरपंच रिटौली आदि थे।