जींद में पति के बाद उपचाराधीन पत्नी ने भी तोड़ा दम, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी थी टक्कर
जींद-कैथल मार्ग पर नगूरां गांव के पास सड़क हादसे में घायल ज्योति की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। हादसे में ज्योति के पति विक्रम की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने अज्ञात टाटा ऐस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ज्योति अपने मायके दिल्ली से आई थी और घर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, अलेवा (जींद)। जींद-कैथल मार्ग पर नगूरां गांव के समीप शुक्रवार को हुए हादसे में घायल ज्योति की शुक्रवार देर रात पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में दंपती गांव शामदो निवासी विक्रम और ज्योति घायल हुए थे।
विक्रम की जींद नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 29 वर्षीय ज्योति की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार रात को ज्योति की भी मौत हो गई।
पुलिस ने शनिवार को मृतक की मां के बयान पर अज्ञात टाटा ऐस चालक के खिलाफ तेज गति लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में शामदो निवासी महिला बिमला ने बताया कि पुत्रवधु ज्योति शुक्रवार को अपने मायके दिल्ली से आई थी।
नगूरां आने के बाद सामान आदि लेने के बाद ज्यादा होने के बाद बेटा विक्रम व पुत्रवधु ज्योति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जींद- कैथल मार्ग से होते हुए घर जा रहे थे। नगूरां के साथ लगते डीपी फीड मिल के समीप सामने से आए टाटा ऐस के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद बेटा व पुत्रवधु दोनो गंभीर तौर से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजन की सहायता से घायलों को उपचार के लिए जींद नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था। जांचकर्ता नगूरां पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज गति लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।