Jind News: जुलाना में जमीन का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर ठग लिए 53 लाख रुपये, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जींद के जुलाना में एक व्यक्ति ने जमीन का फर्जी एग्रीमेंट बनाकर दूसरे व्यक्ति से 53 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि महेंद्र नामक व्यक्ति ने अपनी बेटियों के नाम पर फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर पालेराम से 58 लाख रुपये बयाना लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जुलाना (जींद)। गांव किलाजफरगढ़ गांव के एक व्यक्ति ने जमीन का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर एक व्यक्ति को 53 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जुलाना थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि किलाजफरगढ़ गांव के महेंद्र ने अपनी लड़कियों के नाम फर्जी एग्रीमेंट तैयार करवा कर करौंथा गांव के पालेराम से 58 लाख रुपये बयाना लिया था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने जांच के बाद शिकायत जुलाना थाना को भेजी थी।
जुलाना थाना पुलिस ने महेंद्र, सुधीर कुमार और राकेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार यह करीब सात एकड़ जमीन का मामला है। जिसका सौदा महेंद्र ने पालेराम के साथ किया था और बयाना के रूप में 58 लाख रुपये वसूल किए थे।
बाद में महेंद्र ने पालेराम को पांच लाख रुपये वापस भी कर दिए थे। पुलिस ने इस मामले में फर्जी एग्रीमेंट तैयार करके धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि जल्द ही इस मामले में जांच पूरी करके आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।