जींद में होटल में बिजली चोरी कर चलाए जा रहे थे एसी, तभी पहुंच गई सीएम फ्लाइंग की टीम; जानिए फिर क्या हुआ?
जींद के पटियाला चौक पर सीएम फ्लाइंग और बिजली निगम की टीम ने एक होटल पर छापा मारा। होटल में बिजली चोरी करके एसी चलाए जा रहे थे जिसके कारण बिजली निगम ने होटल संचालक पर 99435 रुपये का जुर्माना लगाया। शिकायत मिलने पर टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की और बिजली चोरी पकड़ी।
जागरण संवाददाता, जींद। सीएम फ्लाइंग और बिजली निगम की टीम ने शहर के पटियाला चौक पर एक होटल में छापेमारी की। होटल में बिजली चोरी करके एसी चलाए जा रहे थे। बिजली निगम की टीम ने होटल संचालक पर करीब साढ़े 99 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि पटियाला चौक पर एक होटल में बिजली चोरी करके एसी चलाए जाते हैं। बुधवार को सीएम फ्लाइंग से एसआइ बिजेंद्र सिंह, एसआइ सतपाल और एएसआई चरण सिंह के साथ बिजली निगम से जेई फकीरचंद और लाइनमैन संदीप होटल में पहुंचे।
मौके पर जाकर देखा, तो होटल संचालक ने मुख्य मीटर में जाने वाली पीवीसी तार में साथ लगती दुकान की छत पर कट किया हुआ था। जहां से तार लगाकर सारा लोड उस पर चला रहा था।
बिजली निगम टीम ने बिजली चोरी पकड़े जाने पर कार्रवाई करते हुए होटल संचालक पर 99 हजार 435 रुपये जुर्माना किया। क्षेत्र के ही एक युवक ने होटल संचालक के खिलाफ बिजली चोरी करने की सीएम फ्लाइंग को शिकायत दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।