Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में होटल में बिजली चोरी कर चलाए जा रहे थे एसी, तभी पहुंच गई सीएम फ्लाइंग की टीम; जानिए फिर क्या हुआ?

    जींद के पटियाला चौक पर सीएम फ्लाइंग और बिजली निगम की टीम ने एक होटल पर छापा मारा। होटल में बिजली चोरी करके एसी चलाए जा रहे थे जिसके कारण बिजली निगम ने होटल संचालक पर 99435 रुपये का जुर्माना लगाया। शिकायत मिलने पर टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की और बिजली चोरी पकड़ी।

    By Dharmbir Sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    होटल में बिजली चोरी कर चलाए जा रहे थे एसी, सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी।

    जागरण संवाददाता, जींद। सीएम फ्लाइंग और बिजली निगम की टीम ने शहर के पटियाला चौक पर एक होटल में छापेमारी की। होटल में बिजली चोरी करके एसी चलाए जा रहे थे। बिजली निगम की टीम ने होटल संचालक पर करीब साढ़े 99 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि पटियाला चौक पर एक होटल में बिजली चोरी करके एसी चलाए जाते हैं। बुधवार को सीएम फ्लाइंग से एसआइ बिजेंद्र सिंह, एसआइ सतपाल और एएसआई चरण सिंह के साथ बिजली निगम से जेई फकीरचंद और लाइनमैन संदीप होटल में पहुंचे।

    मौके पर जाकर देखा, तो होटल संचालक ने मुख्य मीटर में जाने वाली पीवीसी तार में साथ लगती दुकान की छत पर कट किया हुआ था। जहां से तार लगाकर सारा लोड उस पर चला रहा था।

    बिजली निगम टीम ने बिजली चोरी पकड़े जाने पर कार्रवाई करते हुए होटल संचालक पर 99 हजार 435 रुपये जुर्माना किया। क्षेत्र के ही एक युवक ने होटल संचालक के खिलाफ बिजली चोरी करने की सीएम फ्लाइंग को शिकायत दी थी।