Jind News: सब्जी विक्रेताओं से लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस के लिए बना सिरदर्द
Jind News शहर में 15 दिन से लूटपाट करने वाला गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है। गिरोह में शामिल तीन बदमाश सब्जी विक्रेताओं से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब तक सब्जी विक्रेताओं से 39 हजार 600 रुपये की नकदी व मोबाइल छीन चुके हैं।

जींद, जागरण संवाददाता : शहर में 15 दिन से लूटपाट करने वाला गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है। गिरोह में शामिल तीन बदमाश सब्जी विक्रेताओं से ही लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब तक सब्जी विक्रेताओं से चाकू की नोक पर 39 हजार 600 रुपये की नकदी व मोबाइल छीन चुके हैं। गिरोह के लोग स्कूटी पर सवार होकर आते हैं और अल सुबह मंडी में सब्जी खरीदने जाने वाले रेहड़ी चालकों से लूटपाट करते हैं। गिरोह ने पहली वारदात को अंजाम देते हुए 19 अक्टूबर देर शाम को पुरानी अनाज मंडी के पास 21 हजार रुपये छीने और उसी रात को पुरानी कचहेरी के पास सब्जी विक्रेता से आठ हजार 50 रुपये की चाकू के बल पर लूटे थे। इस दौरान गिरोह के लोग सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गए थे। इसके बाद तीन नवंबर को जयंती देवी मंदिर के पास सब्जी विक्रेता से दो हजार 50 रुपये लूटे लिए। लगातार हो रही वारदात के बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है।
सब्जी मंडी गेट पर छीने 8500 रुप
लूटपाट गिरोह के लोगों ने रविवार अल सुबह सब्जी मंडी गेट पर ही सब्जी विक्रेता से 8500 रुपये छीन लिए। लक्ष्मी नगर पटियाला चौक निवासी श्यामसुंदर ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रिक्शा पर सब्जी बेचने का काम करता है। रविवार सुबह वह सब्जी खरीदने के लिए मंडी जा रहा था। जब वह जयंती देवी मंदिर के निकट पहुंचा तो तीन युवकों ने उसकी रिक्शा को रुकवा लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगे। इसमें दो युवकों ने पकड़ लिया, जबकि एक ने उसकी जेब से 800 रुपये निकाल लिए। वारदात होने के बाद पुलिस को काल करने के लिए मोबाइल निकाल तो उन्होंने 800 रुपये वापस दे दिए। इसके बाद वह रिक्शा लेकर नई सब्जी मंडी गेट पर पहुंचा तो वहीं तीनों युवक स्कूटी पर सवार होकर आए और उसको फिर से पकड़ लिया। जहां पर दो युवकों ने मारपीट की और एक युवक ने उसकी जेब से 8500 रुपये निकाल लिए। इसके बाद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी एसआइ सतीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।