Jind News: 84.2 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी मामला: एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार,अन्य की जांच जारी
जींद में साइबर क्राइम पुलिस ने 84.2 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रेम नगर के हरजेश ने यूट्यूब विज्ञापन के झांसे में आकर 84 लाख से अधिक रुपये गंवा दिए थे। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद उत्तराखंड के राजबीर को गिरफ्तार किया और उससे 1 लाख रुपये बरामद किए।

जागरण संवाददाता, जींद। साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने 84.2 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रेम नगर नरवाना निवासी हरजेश साइबर ठगी की शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि वह यूट्यूब पर पर ट्रेडिंग से जुड़े एक विज्ञापन के झांसे में आ गया।
वाट्सएप व नकली एप्लिकेशन के जरिए उससे शेयर ट्रेडिंग में भारी लाभ का लालच देकर उसे बैंकों के खातों में से कुल 84 लाख 12 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने पैसे निकलवाने चाहे, तो साइबर ठगों ने और पैसे की मांग की। जिससे उसे अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है। जिसके बाद साइबर क्राइम थाना में 25 अक्टूबर 2024 को शिकायत दी।
पुलिस टीम ने तकनीकी जांच व बैंक खातों का रिकॉर्ड खंगाला। जांच के आधार पर आरोपित उतराखंड के राजबीर को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में धोखाधड़ी से हड़पे गए रुपयों में से एक लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। आरोपित राजबीर से पूछताछ में राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले शिवम गौड़ उर्फ शुभम का नाम सामने आया। जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया।
अदालत से आरोपित को तीन दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया। धोखाधड़ी से कमाए गए रुपयों में से शिवम गौड़ के हिस्से में आए रुपयों में से 30 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए। पुलिस आरोपित से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की। ताकि बाकी आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।