पहले भाई को भेजा मैसेज, फिर जहर निगलकर कर ली आत्महत्या; हिसार के युवक पर लगा गंभीर आरोप
जींद के नरवाना में बरवाला के एक युवक बिट्टू ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने चचेरे भाई को भेजे संदेश में बरवाला के एक युवक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें युवक की मौत का कारण एक अन्य व्यक्ति को बताया गया है।
संवाद सूत्र, नरवाना (जींद)। हिसार के बरवाला के वार्ड एक के युवक बिट्टू ने गांव ढाकल के पास जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक ने मरने से पहले उसके चचेरे भाई के पास भेजे मैसेज में बरवाला के एक युवक पर उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए।
पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बरवाला के वार्ड एक निवासी सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 27 वर्षीय लड़का बिट्टू करनाल जिले में पंचायती राज विभाग में स्ट्रीट लाइट ठीक करने का काम करता है।
वह चार दिन पहले घर आया था और वीरवार को सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर से करनाल जाने के लिए मोटरसाइकिल पर निकला था। लेकिन 10 बजे उनके पास सूचना आई कि उसके लड़के बिट्टू ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है।
वो अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचा, तो देखा कि उसके आसपास एंबुलेंस खड़ी है और उसके बाद उसको नागरिक अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक बिट्टू के पिता सत्यवान ने बताया कि बिट्टू ने उसके चचेरे भाई प्रदीप के पास फोन पर मैसेज कर लिखा था कि उसके मरने का कारण बरवाला के वार्ड एक दौलतपुर रोड निवासी टिंकू है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।