Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jind News: जींद पादरी को धमकाने पर बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष समेत 7 पर मामला दर्ज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:22 PM (IST)

    जींद में बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष हरीश रामकली और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुशील सिंगला समेत सात लोगों पर धर्म के नाम पर डराने और पादरी को धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। कर्मबीर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि प्रार्थना सभा के दौरान आरोपियों ने उन्हें हिंदू बनने और धर्म प्रचार न करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष और विहिप के जिलाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जींद। शहर थाना पुलिस ने धर्म के नाम पर लोगों को भयभीत करने और पादरी को धमकी देने के आरोप में बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष हरीश रामकली और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुशील सिंगला सहित सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी रोड अजमेर बस्ती निवासी कर्मबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ईसाई धर्म में आस्था रखता है और प्रत्येक रविवार को अपने घर में प्रार्थना करता है। जिसमें आसपास के 40 से 50 लोग शामिल होते हैं। 27 अगस्त को उनके घर प्रार्थना चल रही थी।

    इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुशील सिंगला, प्रांत प्रचार टोली सदस्य नवीन कुमार, जयपाल, बजरंग दल के हरीश रामकली, चंद्रमोहन, महाबीर और एक अन्य उनके घर के सामने आए। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर यहां रहना है, तो हिंदू बनकर रहना होगा। हिंदू के अलावा यहां कोई नहीं रहेगा। अगर कोई यहां दूसरे धर्म का प्रचार करता है, तो उसकी हड्डियां तोड़ दो और इसे हिंदू कालोनी बना दो। यह कोई बाबर या यीशु की धरती नहीं है, केवल राम और कृष्ण की धरती है।

    जांच अधिकारी महिपाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता कर्मबीर के खिलाफ भी अजमेर बस्ती के लोगों की तरफ से रोहतक रोड चौकी में शिकायत दी हुई है। शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कालोनी निवासियों की तरफ से जो शिकायत आई है, उसकी जांच की जा रही है।

    विहिप के स्थापना दिवस कार्यक्रम में गए थे बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष हरीश रामकली ने कहा कि उन्होंने पादरी को धमकी नहीं दी है। कर्मबीर बाहर से लोगों को बुलाकर अजमेर बस्ती के लोगों का मतांतरण करवाता है। शिकायत कालोनी के ही लोगों ने रोहतक रोड पुलिस चौकी में दी हुई है। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर 27 अगस्त को अजमेर बस्ती में जयपाल के घर पर कार्यक्रम था। उन्होंने घर जाकर धमकी नहीं दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner