जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
गांव जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने नेशनल रैंकिग ओपन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

संवाद सूत्र, जुलाना: गांव जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने नेशनल रैंकिग ओपन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया जाएगा।
जैजैवंती के रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि उनके बेटे पुष्पेंद्र मलिक ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में 10 व 11 जनवरी को हुई नेशनल रैंकिग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। पुष्पेंद्र मलिक ने क्वार्टर फाइनल में साहिल मोर को 10-0 से पराजित किया। सेमीफाइनल में अमन राठी को 9-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में मनजीत को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मौसम खत्री को विजय मिली। पुष्पेंद्र ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। पुष्पेंद्र मलिक ने 2017 में जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में गोल्ड, ताइवान में आयोजित जूनियर एशियन रेसलिग चैंपियनशिप में कांस्य,2018 में जयपुर में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड, 2020 में शिरडी में अंडर-23 में कांस्य पदक जीता था। कुलदीप मलिक ने कहा कि पुष्पेंद्र मलिक व उनके कोच कुलदीप सहरावत का कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके परिवार का सपना है कि पुष्पेंद्र ओलंपिक में देश के लिए खेलते हुए गोल्ड मेडल लाए, जिसके लिए पुष्पेंद्र मलिक मेहनत कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।