Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक को जहर देकर मारने के मामले में जांच अधिकारी बदले

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jun 2018 01:30 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, अलेवा : थुआ गांव में एक युवक को जहर देकर मारने के मामले में पंचायत के आग

    युवक को जहर देकर मारने के मामले में जांच अधिकारी बदले

    संवाद सहयोगी, अलेवा : थुआ गांव में एक युवक को जहर देकर मारने के मामले में पंचायत के आग्रह पर एसएसपी ने जांच अधिकारी परमजीत समोता को बदलकर पवन कुमार को नियुक्त किया है। डीएसपी पवन कुमार ने सोमवार को थुआ गांव के दोनों पक्षों को अलेवा थाने में बुलाकर बयान कलमबद्ध किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी ने कहा कि आरोपित व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष व्यक्ति को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस चाहती है कि अपराधी किसी भी सूरत में बचना नहीं चाहिए। पंचायत को भी चाहिए की अपराधी व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस का सहयोग करें, इसलिए पंचायत को चाहिए की सही को सही और गलत को गलत साबित करें।

    क्या है मामला

    थुआ निवासी मृतक के भाई अनिल के बयान पर गांव के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई थी। डीएसपी परमजीत समोता ने शनिवार को जांच आगे बढ़ाया तो नगूरां चौकी प्रभारी पंचायत तथा पीड़ित पक्ष से उलझ गए। पुलिस से खफा पीड़ित पक्ष और पंचायत ने एसएसपी दरबार में पेश होकर जांच अधिकारी बदलने की मांग कर डाली। उसके बाद जांच अधिकारी बदल दिया गया। डीएसपी पवन कुमार ने हर पहलू पर बात करते हुए जांच को आगे बढ़ाया है। अनिल ने बताया था कि 18 जून को उसके भाई र¨वद्र की बाइक की टक्कर एक सुअर से हो गई। इसी रंजिश में वाल्मीकि समुदाय के राजू, राममेहर और राजबीर ने उसके भाई को दुकान से घर बुलाकर मारपीट कर जबर्दस्ती जहर दे दिया। उसके बाद भाई को बरवाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके बयान पर राजू, राममेहर, राजबीर सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।