इनेलो की स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ने मनाया अर्जुन सिंह चौटाला का जन्मदिन
-युवा इनेलो द्वारा पांच अगस्त को सुनैना चौटाला के नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन में भागीदारी सुि

-युवा इनेलो द्वारा पांच अगस्त को सुनैना चौटाला के नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
जागरण संवाददाता, जींद: इनेलो की स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ने आइएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह चौटाला का जन्मदिन जिला पार्टी कार्यालय में केक काटकर मनाया और उनकी लंबी आयु की कामना की। आइएसओ के जिला प्रभारी एडवोकेट शैलेश हाडवा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष अरविद गोस्वामी के दिशा-निर्देशानुसार प्रकोष्ठ में नए पदाधिकारियों की भी नियुक्तियां की।
शैलेश ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। जींद की आइएसओ टीम समय-समय पर रक्तदान शिविरों भी आयोजन करेगी व जरूरतमंद छात्रों को फ्री में पुस्तकें व आर्थिक सहायता करेगी। युवा इनेलो द्वारा पांच अगस्त को सुनैना चौटाला के नेतृत्व में होने वाले रोष प्रदर्शन में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। रिकू बुरा हलका प्रधान जींद, रवि धीमान शहरी प्रधान जींद, सोनू शर्मा हलका सचिव जींद, विकास सचिव, सिद्धार्थ वार्ड 13 का अध्यक्ष, सतविद्र जांगड़ा वार्ड 14 अध्यक्ष, नितिन सैणी प्रधान जींद राजकीय आइटीआइ, मोहित सिवाच उपाध्यक्ष जींद राजकीय आइटीआइ, राजकुमार, योगेश व रोहित को आइटीआइ सचिव, राकेश चहल जाट आइटीआइ सचिव, अमन मान उपप्रधान जाट आइटीआइ, अनिल गोस्वामी जिला उपपध्यक्ष, अमित लाठर हलका अध्यक्ष जुलाना, प्रवीण मलिक महासचिव जुलाना, एडवोकेट सौरव लाठर आइएसओ प्रेस प्रवक्ता जुलाना के पद पर नियुक्त किए।
जयपुर में इनसो का 20वां स्थापना दिवस रणघोष समारोह होगा ऐतिहासिक : संदीप नैन
संवाद सूत्र, नरवाना : इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप नैन धमतान ने कहा कि पांच अगस्त को राजस्थान के जयपुर में रण घोष के रूप में मनाया जा रहा इनसो का 20वां स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा। इस समारोह में युवाओं व छात्रों भारी संख्या में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस समारोह को लेकर प्रदेश के हर वर्ग सहित युवाओं में भारी जोश व खुशी का माहौल है। जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला उत्तर भारत के छात्रों की बुलंद आवाज बन चुके हैं और युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं। इसलिए युवाओं ने भी उनके निमंत्रण पर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कमर कस ली है। अब इस रण घोष समारोह में न केवल हरियाणा, बल्कि उत्तर भारत से भारी संख्या में युवा जयपुर पहुंचेगे और दिग्विजय चौटाला की आवाज में आवाज मिलाकर भविष्य के लिए चितन-मनन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।