Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडस ग्लोबल अकेडमी के मूर्तिकार प्रदीप चहल ने बर्फ प्रतियोगिता में विश्व में पाया प्रथम स्थान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2020 07:09 AM (IST)

    स्वीडन के किरूना प्रांत में हुई अंतरराष्ट्रीय बर्फ प्रतियोगिता 2020 में जींद के इंडस ग्लोबल एकेडमी के शिक्षक प्रदीप चहल ने पूरे विश्व में पहला स्थान हासिल किया है।

    इंडस ग्लोबल अकेडमी के मूर्तिकार प्रदीप चहल ने बर्फ प्रतियोगिता में विश्व में पाया प्रथम स्थान

    जागरण संवाददाता, जींद : स्वीडन के किरूना प्रांत में हुई अंतरराष्ट्रीय बर्फ प्रतियोगिता 2020 में जींद के इंडस ग्लोबल एकेडमी के शिक्षक प्रदीप चहल ने पूरे विश्व में पहला स्थान हासिल किया है। बर्फ उत्सव में भारत, फ्रांस, रूस, जर्मनी, स्पेन और स्थानीय टीम स्वीडन टीम का चयन हुआ था। इंडस एकेडमी के प्रदीप चहल व उनके मित्र मनोज कुमार का चयन ऑनलाइन आवेदन ड्राइंग और उसकी रचना के आधार पर हुआ था। माइनस पंद्रह डिग्री के तापमान में भारतीय टीम स्थानीय जनता की वोटिग के आधार प्रदीप चहल व मनोज कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। स्वीडन अथॉरिटी ने प्रदीप व मनोज को अवार्ड देकर सम्मानित किया। प्रदीप ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रामफल चहल, माता दया देवी और इंडस परिवार को दिया। इंडस ग्लोबल अकेडमी के डायरेक्टर प्रवीन परूथी व डिफेंस विग डायरेक्टर कर्नल रवि बाली ने प्रदीप चहल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह सफलता को जारी रखते हुए इसी साल ग्रीनलैंड भी जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner