ऑर्ट एवं क्रॉफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाई सुंदर कलाकृतियां
बेलरखां के राजकीय मॉडल संस्कृति माध्यमिक विद्यालय में ऑर्ट एवं क्रॉफ्ट प्रदर्शनी में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने वेस्ट मेटेरियल से सुंदर-सुंदर मॉडल बनाए।
संवाद सूत्र, नरवाना : बेलरखां के राजकीय मॉडल संस्कृति माध्यमिक विद्यालय में ऑर्ट एवं क्रॉफ्ट प्रदर्शनी में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने वेस्ट मेटेरियल से सुंदर-सुंदर मॉडल बनाए। प्राचार्य संजय चौधरी ने बताया कि यह प्रदर्शनी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही हस्तशिल्प कला में पारंगत हो, ताकि उनके भविष्य में काम आ सके। विद्यार्थियों ने जेसीबी, रनिग कार, रनिग एंड रनिग कूलर कार रेस आदि अछ्वुत कलाकृति बनाई। इस अवसर पर अनिता, कर्मजीत, परमजीत, डॉ. जगदीप शर्मा, सुरेंद्र पुनियां, प्रदीप, बलवान, रविद्र आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।