Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल स्टाफ ने अपने वेतन से अंशदान कर पानी की टंकी का निर्माण करवाया

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिधु की नई बिल्डिग में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए विद्यालय के स्टाफ द्वारा पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया। इस टंकी के निर्माण पर लगभग 85 हजार रुपये की लागत आई है जिसे स्कूल के संपूर्ण स्टाफ ने वहन किया है।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 12:00 AM (IST)
    Hero Image
    स्कूल स्टाफ ने अपने वेतन से अंशदान कर पानी की टंकी का निर्माण करवाया

    संवाद सूत्र, सफीदों (जींद) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिधु की नई बिल्डिग में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए विद्यालय के स्टाफ द्वारा पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया। इस टंकी के निर्माण पर लगभग 85 हजार रुपये की लागत आई है, जिसे स्कूल के संपूर्ण स्टाफ ने वहन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अहम बात यह है कि स्टाफ ने इस टंकी का उद्घाटन स्कूल की छात्रा से रीबन कटवाकर किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल ने की। स्टाफ के इस नेक प्रयास से स्कूल के विद्यार्थियों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल प्राप्त होगा। प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल ने इस पुण्य कार्य में आहुति डालने के लिए संपूर्ण स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाजसेवा से बड़ा जीवन में कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा देश व समाज की सेवा में अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर डा. सतीश नरवाल, राजीव मान, विजय कुमार, यशपाल, जोगिद्र, शक्ति सिंह, रोहताश, नरेश, अमित, शिखा, निर्मला, सीमा, नीरजा, मिनाक्षी, शीला, मूर्ति व राममेहर भी मौजूद रहे। अंग्रेजी प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने पाया प्रथम स्थान

    संवाद सहयोगी, अलेवा : नव प्रगति स्कूल डाहौला में अंतरसदनीय हिदी कक्षा तीसरी से पांचवी और अंग्रेजी कक्षा छठी से आठवीं तक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या लाजवंती ढिल्लो ने की। प्रत्येक सदन से तीन-तीन बच्चों में भाषा के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ शब्दों के स्पष्ट उच्चारण में वृद्धि करना था। प्रतियोगिता में बच्चों को तीन विषय दिए गए थे। हिदी में गृह कार्य और अंग्रेजी में आनलाइन शिक्षा लाभ और हानि। प्रतियोगिता में अशोका सदन, शिवाजी सदन, टैगोर सदन, विवेकानन्द सदन से तीन-तीन बच्चों ने हिस्सा लिया। अंग्रेजी प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने प्रथम, विवेकानंद सदन ने द्वितीय तथा अशोका सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यश और खुशबु अच्छे वक्ता के रूप में चुने गए। हिदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवाजी सदन, द्वितीय स्थान टैगोर सदन तथा तृतीय स्थान विवेकानंद सदन ने प्राप्त किया। निधि और प्रवीन हिदी प्रतियोगिता में अच्छे प्रतिभागी के रूप में चुने गए।