हर गांव में एक-एक सदस्य आइटी सेल का बनाया जाएगा : प्रवीण श्योकंद
जेजेपी आइटी सेल जिला कोआर्डिनेटर प्रवीण श्योकंद डाहोना खेड़ा ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में एक-एक जेजेपी ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, उचाना : जेजेपी आइटी सेल जिला कोआर्डिनेटर प्रवीण श्योकंद डाहोना खेड़ा ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में एक-एक जेजेपी आइटी सेल का सदस्य बनाया जाएगा। हलके में एक महिला सदस्य बनाई जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन का प्रचार-प्रसार कर सरकार की नीतियों, जेजेपी द्वारा करवाए गए कामों को जन-जन तक पहुंचाना है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्राइवेट क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिले इसके लिए डिप्टी सीएम के प्रयासों से जो 75 प्रतिशत रोजगार प्राइवेट क्षेत्र उद्योगों में युवाओं को मिलने के लिए कानून बनाया गया है उसके बारे में युवाओं को बताना, जो-जो जेजेपी द्वारा गठबंधन सरकार के माध्यम से कार्य करवाए गए है उनको जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ पार्टी के सदस्यता अभियान में अहम भूमिका आइटी सेल द्वारा निभाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।