Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोहाना खेड़ा व मंगलपुर गांव में सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Feb 2022 06:02 PM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हिसार लोकसभा से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा हलके के डोहाना खेड़ा गांव को गोद लिया है।

    Hero Image
    डोहाना खेड़ा व मंगलपुर गांव में सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

    जागरण संवाददाता, उचाना: पीएम नरेन्द्र मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हिसार लोकसभा से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा हलके के डोहाना खेड़ा गांव को गोद लिया है। रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ सांसद बृजेंद्र सिंह डोहाना खेड़ा गांव पहुंचे। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा। सांसद के सामने जो-जो समस्याएं ग्रामीणों ने रखी, वहां मौजूद एसडीएम डा. राजेश कोथ, बीडीपीओ सुरेंद्र, मनरेगा जिला अधिकारी राकेश भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दूर करने के निर्देश दिए। सांसद आदर्श योजना के तहत कच्चे रास्ते पक्का, आरओ का पीने का पानी, खेतों के रास्ते पक्के, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार सहित अनेकों सुविधाएं ग्रामीणों को गांव में मिलेंगी। सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सांसद को एक साल में एक गांव गोद लेना होता है। गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं संबंधित हर समस्या को दूर करने के साथ-साथ गांव को मार्डन गांव बनाने का प्रसास आने वाले दिनों में किया जाएगा। गांव में विकास की रफ्तार आने वाले दिनों में तेज नजर आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के स्थिति अब सामान्य हो हुई है। आदर्श ग्राम योजना के तहत हिसार लोकसभा में पांच गांवों को चयनित किया है। डोहाना खेड़ा गांव भी उन पांच गांवों में शामिल है। इस योजना में शामिल होने का लाभ गांव को मिलेगा। भाजपा सांसद डोहाना खेड़ा के बाद मंगलपुर गांव में भी पहुंचे। यहां पर भी लोगों की समस्याओं को सुना।

    इस मौके पर हरेंद्र सिंह, संजीव डूमरखां, सुरेंद्र गर्ग, निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर, यशपाल, टेकराम, चांदी, रामनिवास, जीता, बलवान, रामचंद्र, रामनिवास खरकभूरा, विकास सफाखेड़ी, मनजीत काब्रच्छा भी मौजूद रहे।