होटल में हो रहा था गंदा काम, छात्र-छात्राओं को घंटे के हिसाब से दिए जा रहे थे रूम; मंत्री महिपाल ढांडा ने लिया एक्शन
जींद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में होटल में अनैतिक कार्यों को पुलिस संरक्षण देने की शिकायत सामने आई। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पटियाला चौ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जींद। डीआरडीए के सभागार में वीरवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाधान के लिए 21 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 12 शिकायतों का समाधान किया गया और बाकी शिकायतों को लंबित रखा गया।
नरवाना रोड पर होटल में हो रहे अनैतिक कार्य में पुलिस का संरक्षण होने के स्थानीय लोगों के आरोप पर शिक्षा मंत्री ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी फटकार लगाते हुए टर्मिनेट करने की चेतावनी दी।
पूरे चौकी के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
एसपी को इस मामले में पूरे चौकी स्टाफ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही चौकी इंचार्ज की फाइल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे चौकी इंचार्ज के टर्मिनेशन की सिफारिश करेंगे। वहीं, पुरानी काठ मंडी निवासी विजय जांगड़ा की कन्यादान की राशि जारी ना करने और लेबर कापी ब्लाक करने की शिकायत पर मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार लड़कियां बरामद; मौके से मिला आपत्तिजनक सामान
एक सप्ताह के अंदर शिकायतकर्ता को कन्यादान राशि दिलवाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि श्रम विभाग के खिलाफ इस तरह की काफी शिकायतें हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा से कहा कि उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री की अध्यक्षता में श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक लें और जो भी विभाग से संबंधित लंबित मामले हैं, उनकी जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। जिला परिवेदना समिति के दो सदस्यों को भी साथ लें।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
शिकायतकर्ता विजय जांगड़ा ने आरोप लगाया कि श्रम विभाग कार्यालय से उसके पास आता है, जो कहते हैं कि उनके खिलाफ शिकायत क्यों की। शिकायत करने पर ही उसकी लेबर कापी रद्द की गई। मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के पास किसका फोन आया था, उसकी जांच करके रिपोर्ट दें। उक्त कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, एडीसी विवेक आर्य, भाजपा नेता रुद्राक्ष मिढ़ा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी, परिवेदना समिति के सदस्य डॉ. ओमप्रकाश पहल, कृष्ण रोहिल्ला सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
होटल के मामले में काफी समय से चल रहा विवाद
नरवाना रोड पर एक होटल में अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने पिछले साल पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने धरना भी दिया था। जिला परिवेदना समिति की बैठक में स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे शिकायतकर्ता आकाश ढांडा ने कहा कि होटल में अनैतिक कार्य दिन में होता है। शिक्षण संस्थानों से आने वाले छात्र-छात्राओं को होटल में कमरे घंटे के हिसाब से किराए पर दिए जाते हैं।
इसकी कई बार पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस जानबूझ कर होटल में जांच के लिए दिन की बजाय रात को पहुंचती है और कहती है कि होटल में कुछ नहीं मिला। जबकि अनैतिक कार्य दिन में होते हैं। इस मामले में शिकायत करने पर उसके खिलाफ हमला भी करवाया जा चुका है। किसी महिला से झूठा मामला दर्ज करवाने का डर दिखाकर समझौता करने के लिए दबाव बनाया गया।
चौकी प्रभारी पर धमकी देने का आरोप
वीरवार को सुबह भी चौकी प्रभारी ने उसे धमकी दी। वहीं पुलिस की तरफ से डीएसपी जितेंद्र ने मंत्री के सामने पक्ष रखते हुए कहा कि होटल में कोई अनैतिक कार्य नहीं होता है, पुलिस जांच कर चुकी है। इसके जवाब में स्थानीय लोगों ने सबूत पेश करने की बात कही। वहीं, मंत्री ने भी कहा कि इतने लोग कह रहे हैं और धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, फिर भी आप वहां अनैतिक कार्य होने से इनकार कर रहे हैं।
उसके बाद डीएसपी जितेंद्र ने कहा कि ये मामला तो डीएसपी हैड क्वार्टर के पास है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पटियाला चौक पुलिस चौकी इंचार्ज उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और गालियां देते हैं। शिक्षा मंत्री ने चौकी इंचार्ज पूछा कि अगर उनके मकान के सामने ऐसा होटल खुल जाए, जिसमें अनैतिक कार्य हों, तो उन्हें कैसा लगेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।