जींद में भीषण सड़क हादसा, खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहे परिवार डिवाइडर से टकराई; महिला की मौत और तीन घायल
जुलाना के पास बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव में कार डिवाइडर से टकराने से एक महिला की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। परिवार खाटू श्याम दर्शन के बाद जगाधरी लौट रहा था। टायर फटने से कार अनियंत्रित हुई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिनमें से दो को पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जुलाना (जींद)। बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव के पास शनिवार दोपहर एक बार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए।
जिनमें से दो को गंभीर अवस्था के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। सभी एक ही परिवार के थे और खाटू श्याम दर्शन के बाद वापस जगाधरी लौट रहे थे। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना अस्पताल पहुंचाया।
जगाधरी निवासी 30 वर्षीय जयप्रकाश, 32 वर्षीय तेजपाल, 30 वर्षीय लक्ष्मी, 30 वर्षीय रीतू, 32 वर्षीय सुनील और दो बच्चे कार में खाटू श्याम से दर्शन करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। जब वे एनएच 152डी पर बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव के पास पहुंचे, तो अचानक कार का टायर फट गया।
जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में रीतू, लक्ष्मी और तेजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दो साल की बच्ची अदविका को हल्की चोट आई। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रीतू को मृत घोषित कर दिया।
घायल लक्ष्मी और तेजपाल को पीजीआई रेफर कर दिया गया। जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि कार का टायर फटने से हादसा हुआ है। रीतू की मौत हुई है और दो लोगों को गंभीर चोट आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।