चल धन्नो, बसंती की इज्जत का सवाल है, रमेश कौशिक को जिताना है : हेमा मालिनी
मथुरा की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे जींद पहुंची।
जागरण संवाददाता, जींद : मथुरा की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे जींद पहुंची। टाउन हॉल पर भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक के पक्ष में मतदान करने की अपील की। लोगों ने फिल्मी डॉयलाग बोलने की बात कही तो हेमा ने कहा कि मथुरा में उनके प्रचार के लिए आए धर्मेद्र ने कहा था कि हेमामालिनी को जीता दो, नहीं तो मैं टंकी पर चढ़ जाउंगा। अब मैं यहां कहती हूं कि चल धन्नो, बसंती की इज्जत का सवाल है, रमेश कौशिक को जिताना है।
हेमा मालिनी ने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है। सभी लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं। देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। भाजपा सरकार में देश की सुरक्षा बढ़ी है। कांग्रेस सरकार में मुंबई में बड़ा हमला हुआ था, लेकिन आतंकवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब भाजपा सरकार ने पुलवामा हमले का बदला एयर स्ट्राइक करके लिया है। हेमा की सभा का मंच संचालन जवाहर सैनी ने किया। विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा, पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला, टेकराम कंडेला, डॉ. ओपी पहल भी मौजूद थे। हुड्डा व कौशिक में है टक्कर
सोनीपत लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच कड़ी टक्कर है। कौशिक के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल पूरे संसदीय क्षेत्र में कई जनसभाएं कर चुके हैं तो सोनीपत में अमित शाह रैली कर चुके हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी सफीदों में वोट मांग चुके हैं, जबकि हुड्डा अब तक खुद ही स्टार प्रचारक की भूमिका में पूरे संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर चुके हैं। शुक्रवार के प्रचार के अंतिम दिन गोहाना में कांग्रेस की बड़ी रैली होगी, जिसे हुड्डा के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद संबोधित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।