स्वास्थ्य कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान, 27 लोगों के खून के सैंपल लिए
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वीरवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शहर की विभिन्न कालोनियों में जागरूकता अभियान चलाया। सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों को गर्मी के मौसम मे होने वाली उल्टी दस्त डायरिया डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए शहर मे घर-घर जाकर कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
जागरण संवाददाता, जींद : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वीरवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शहर की विभिन्न कालोनियों में जागरूकता अभियान चलाया। सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों को गर्मी के मौसम मे होने वाली उल्टी दस्त, डायरिया, डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए शहर मे घर-घर जाकर कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने रूपनगर, हनुमान नगर , विकास नगर, जवाहर नगर, राज नगर, रविदास मोहल्ला, तोपखाना मोहल्ला, रहबारी मोहल्ला, हनुमान गली में घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित रोगों व डायरिया, उल्टी दस्त जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव की जानकारी दी और ओआरएस, जिक तथा क्लोरीन की गोलिया भी वितरित की। इस दौरान घरों के कूलरों व पानी की टंकियों की जांच भी की। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया की घर-घर किए सर्वे के दौरान बुखार से पीड़ित 27 मरीजों के खून के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भी भिजवाएं। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक तरफ तो कोरोना महामारी से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, वही पर गर्मी के मौसम मे होने वाली बीमारियो से बचाव की जानकारी देने के अलावा परिवार नियोजन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग अक्सर अपने घर व आस-साफ सफाई विशेष ध्यान रखने की बजाय लापरवाही करते है उन्हीं क्षेत्रों में बीमारियां ज्यादा फैलने की आशंका रहती है। स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दौरान लोगों का सलाह दी कि जहा भी पानी की लीकेज दिखाई दे, उसके लिए तुरंत जन स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित करे ताकि गंदे पानी की सप्लाई होने से रोका जा सके।
इस अवसर पर अमरजीत, मंजू, दिनेश, प्रदीप, जगदीप, शीला, सुरजमुखी, राजरानी, मंजू रानी, मुकेश रानी, गुरनाम सिंह, रानी, ओमप्रकाश, नीलम, पूनम, सीता, सुमन, संदीप, रविद्र, देवेंद्र, आरती ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।