स्वास्थ्य विभाग ने शहर में चलाया जागरूकता अभियान, 18 लोगों के लिए सैंपल
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वीरवार को शहर की विभिन्न कालोनियों में मलेरिया व डेंगू के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा व रामुकमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मच्छर जनित रोगों से बचाव व कोरोना की संभावित चौथी लहर के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे।

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वीरवार को शहर की विभिन्न कालोनियों में मलेरिया व डेंगू के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा व रामुकमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मच्छर जनित रोगों से बचाव व कोरोना की संभावित चौथी लहर के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे।
अभियान के तहत घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया, ताकि राज्य को कोरोना महामारी के साथ मलेरिया व डेंगू मुक्त बनाने में मदद मिल सके। स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी करके अपने घर तथा आसपास की सफाई करते हुए गड्ढों, खाली पडे़ टायरों व गमलों में गंदा पानी खड़ा न होने दे, पानी के बर्तनों को ढक्कन रखे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, सप्ताह मे एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों तथा होदी को सूखाकर ही भरे। अभियान के दौरान 18 लोगों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे।
स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने कहा कि जिस तरह पिछले साल कोरोना के साथ-साथ डेंगू के ढंक ने लोगों को सताया था, उससे सावधान रहते हुए सभी लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता व अपने घर व आस पास सफाई रखने से ही मच्छर जनित बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। स्वास्थ्य निरीक्षक ने कोरोना की वैक्सीन की डोज लगवाने तथा कोविड के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सुपरवाइजर बिमला देवी, स्वास्थ्य कर्मी ओमप्रकाश, अमरजीत, प्रदीप, दिनेश, जगदीप, गुरनाम, राजरानी, सीता देवी, पूनम, दर्शना, अंजू सुमन, राधा, उर्मिला, सविता, अशमीना, सोनिया, शीला, मंजू, मुकेश, नीलम, रानी, ज्योति व आरती शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।