Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वातावरण की शुद्धि के लिए आदर्श स्कूल में किया हवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 08:45 AM (IST)

    आर्य समाज द्वारा पर्यावरण की शुद्धि तथा कोरोना महामारी के वायरस को भगाने के लिये शुरू की गई मुहिम के तहत शनिवार को आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय में हवन किया गया।

    Hero Image
    वातावरण की शुद्धि के लिए आदर्श स्कूल में किया हवन

    संवाद सूत्र, नरवाना : आर्य समाज द्वारा पर्यावरण की शुद्धि तथा कोरोना महामारी के वायरस को भगाने के लिये शुरू की गई मुहिम के तहत शनिवार को आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय में हवन किया गया। पुरोहित मिथिलेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रों द्वारा यज्ञ में आहुतियां डलवाईं। यहां प्रो.जयपाल आर्य ने कहा कि भारतीय वैदिक परंपराओं में घी, शक्कर तथा आयुर्वेदिक औषधियों एवं जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनी सामग्री को आम, पीपल, बरगद व नीम की समिधाओं के साथ दहन करके यज्ञ करने से जो धुआं निकलता है वह वायुमंडल को शुद्ध करता है। यज्ञ में डाली गई सामग्री वायुमंडल में फैल कर असंख्य रोग फैलाने वाले कीटाणुओं को नष्ट करती है। इस मौके पर भारत भूषण गुप्ता, नीरज नागपाल, दिनेश गोयल, नरेंद्र ग्रोवर, अनिल कुमार, दीपक कुमार, जोगिद्र, संदीप, दीपक शर्मा, रंजना, मीना, उर्मिला, ऊषा, सुरेश, जैकी, देवीलाल मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतिहासकार रामशरण युयुत्सु को दी श्रद्धांजलि

    जींद: भारतीय इतिहास संकलन समिति हरियाणा के सदस्यों ने वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, वक्ता और इतिहासकार रामशरण युयुत्सु के निधन पर गहरा शोक जताया है। समिति के प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप चंद, रामफल खटकड़, नरेंद्र अत्री, डा. मंजू रेढू आदि लेखकों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी सदस्य पीड़ित परिवार के साथ हैं।

    जेजेपी जोन प्रभारी बलवान छातर का निधन

    उचाना : जेजेपी जोन प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता बलवान छातर का जींद के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया। कुछ दिनों से उनका जींद के प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जोरा सिंह डूमरखां, प्रोफेसर जगदीश सिंह, विश्ववीर नंबरदार, शमशेर नगूरां, विजय श्योराण, कर्ण सिंह दरोली, साब छातर, यशपाल बुडायन, सुरेंद्र छातर ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। प्रो. सिहाग ने कहा कि बलवान छातर के निधन ने एक मेहनती कार्यकर्ता को संगठन ने खो दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner