Haryana News: शिक्षा मंत्री का फोन न उठाने पर भड़क गए अनिल विज, बिजली निगम के SE को किया सस्पेंड
Haryana News दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई हरि दत्त को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का फोन न उठाने पर निलंबित कर दिया गया। बिजली मंत्री अनिल विज के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। खेत के बिजली कनेक्शन को लेकर शिक्षा मंत्री ने उन्हें फोन किया था। पहले भी उनके खिलाफ शिकायतें थीं जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, जींद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जींद सर्कल के अधीक्षक अभियंता हरि दत्त को निलंबित कर दिया गया है। ये कार्रवाई बिजली मंत्री अनिल विज के आदेश पर हुई है। बताया जा रहा है कि अधीक्षक अभियंता हरि दत्त ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का फोन नहीं उठाया था।
शिक्षा मंत्री ने खेत के बिजली कनेक्शन को लेकर उन्हें फोन किया था। बुधवार को चंडीगढ़ में अनिल विज की अध्यक्षता में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक भी थी। इस बैठक में भी ये मामला उठा, जिसके बाद विज ने अधीक्षक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की।
जारी हो गया निलंबन का आदेश
बुधवार को डीएचबीवीएनएल हिसार अधीक्षक अभियंता प्रशासन की तरफ से हरि दत्त के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि इससे पहले भी अधीक्षक अभियंता के खिलाफ इस तरह की शिकायतें बिजली मंत्री के पास गई हुई थी। बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी उनके रवैये को लेकर धरने प्रदर्शन भी किए थे।
डिप्टी स्पीकर भी थे नाराज
वहीं विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने भी कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा था। अमरहेड़ी और अहिरका गांव को जगमग योजना के तहत जोड़ने के लिए डिप्टी स्पीकर ने निर्देश दिए थे।
इसकी फाइल एक-डेढ़ माह पहले कार्यकारी अभियंता ने अधीक्षक अभियंता हरि दत्त को भेज दी थी। लेकिन अधीक्षक अभियंता की तरफ से इस मामले में आगे की कार्रवाई ना किए जाने से डिप्टी स्पीकर नाराज थे।
निलंबन को लेकर नहीं है जानकारी: एसई
इस मामले में अधीक्षक अभियंता हरि दत्त का कहना है कि निलंबन को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। निलंबित क्यों किया गया है, इसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।