Haryana News: हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग, उचाना में 22 को होगी महापंचायत
जींद में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन ने प्रदेश स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उचाना में 22 जून को समाज बचाओ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में लिव इन रिलेशनशिप इंटरनेट मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता और युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, जींद। हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव सहित सामाजिक कुरितियों के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर अभियान चलाएगी। इसके लिए उचाना में 22 जून को समाज बचाओ महापंचायत आयोजित की जाएगी।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर समैण ने वीरवार को हैबतपुर ग्राम सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महापंचायत में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव, लिव इन रिलेशनशिप, इंटरनेट मीडिया पर बढ़ती फुहड़ता, युवा पीढ़ी में बढ़ते पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को रोकने के लिए खाप प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मंथन करेंगे।
प्रदेशभर से महापंचायत में सरपंच आएंगे। गांव-गांव जाकर लोगों को महापंचायत में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिए जा रहे हैं। वकीलों का एक पैनल तैयार किया गया है, जो महापंचायत में हिंदू मैरिज एक्ट, लिव इन रिलेशनशिप जैसे मामलों में अपनी कानूनी राय देगा।
नस्ल बचाने के लिए 36 बिरादरी का एकजुट होना जरूरी युवा गांव, गुहांड में शादी कर रहे हैं। लिव इन रिलेशनशिप का प्रचलन भी काफी बढ़ रहा है। इससे समाज का ताना-बाना बिगड़ रहा है। इससे परिवारों में आपसी रंजिश बढ़ने के कारण समाज में अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।
रणबीर समैन ने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर संस्कार विहीन हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर फुहड़पन का प्रचलन बढ़ रहा है। इससे आने वाली पीढ़ी संस्कारहीन होगी। अगर आने वाली अपनी नस्ल को बचाना है, तो 36 बिरादरी को एकजुट होकर आगे आना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।