हरिद्वार में हरियाणा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, एसआई को लगी दो गोली; आरोपी फरार
जींद सीआईए की टीम ने हरिद्वार में एक बदमाश का पीछा किया जहाँ मुठभेड़ में एसआई सुरेंद्र प्रकाश घायल हो गए। धोखाधड़ी के आरोपी सुनील कुमार को पकड़ने गई टीम पर उसने बस अड्डे पर फायरिंग कर दी। घायल एसआई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है जो पहले भी आईपीएस अधिकारी से जुड़े मामले में शामिल था।

जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा के जींद से बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची सीआईए की टीम और बदमाश में शनिवार की शाम को मुठभेड़ हो गई। बस अड्डे पर घेराबंदी के दौरान बदमाश ने पीछा कर रहे एसआई सुरेंद्र प्रकाश पर फायरिंग कर दी। उन्हें दो गोलियां बाजू में लगी। बदमाश फरार हो गया। घायल सुरेंद्र प्रकाश को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने देर रात तक कांबिंग की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।
जींद के एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के दो मामलों में आरोपित सुनील कुमार फरार चल रहा है। पिछले दिनों उसने भिवानी के एसपी सुमित कुमार को फोन पर धमकी दी थी। इसके बाद सीआईए की टीम को आरोपित की तलाश में लगाया गया था। शनिवार की शाम सुरेंद्र प्रकाश के नेतृत्व में पांच पुलिसकर्मियों की एक टीम सुनील को पकड़ने हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार के बस अड्डा परिसर में उसे घेर लिया।
पुलिस से आमना-सामना होते ही सुनील बाहर की तरफ भागा। सुरेंद्र प्रकाश उसके पीछे भागे। गेट के बाहर बदमाश फिसलकर गिर पड़ा, लेकिन तुंरत उठकर भागने लगा। तब तक सुरेंद्र उसके काफी पास आ गए और पीछे से पकड़ लिया। खींचतान में दोनों नीचे गिर गए। बदमाश ने पिस्टल निकालकर सुरेंद्र प्रकाश पर गोली चला दी। गोली दारोगा सुरेंद्र प्रकाश की कोहनी में लगी।
पकड़ ढीली पड़ने पर बदमाश सुनील फरार हो गया। हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह मौके पर पहुंचे और घायल दारोगा को मेला अस्पताल की इमरजेंसी भिजवाया। डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
लोकल पुलिस को नहीं दी सूचना
हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को शहर थाने में आमद तक दर्ज नहीं कराई। हरियाणा पुलिस की पूरी टीम सादे कपड़ों में थी। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना भी यही दी गई कि एक युवक ने दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी है। पुलिस ने घायल घायल एसआई और उनकी टीम के साथियों से पूछताछ की तो पूरी कहानी समझ आई।
आईपीएस से जुड़ा है मामला, सुनील पर दो केस
कुछ दिन पूर्व एक आईपीएस पर महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण के आरोप लगाते हुए महिला आयोग और अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा गया था। पत्र वाईफाई से इंटरनेट के माध्यम से भेजा गया था। इसमें सुनील कपूर की दुकान का सर्वर प्रयोग किया गया था।
सुनील कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालांकि, जांच में आईपीएस अधिकारी पर लगे आरोप गलत पाए गए थे। इस मामले में ही पुलिस सुनील कपूर को तलाश कर रही थी। हालांकि, बीच-बीच में इंटरनेट मीडिया में सुनील कपूर सक्रिय दिखता रहा।
स्टिंग ऑपरेशन से चर्चाओं में आया सुनील
सुनील कपूर की आसरी गेट पर आभूषण में लगने वाले नगों की दुकान है। इसी दौरान सरकारी विभागों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कई स्टिंग ऑपरेशन किए। साथ ही एक पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो भी वायरल किया था। ऐसे में सुनील कपूर शहर में काफी चर्चित हो गया। वहीं, सात साल पहले सुनील कपूर पर सरे बाजार जानलेवा हमला भी किया गया था।
एक दिन पहले ही फेसबुक पर अपडेट किया फोटो
सुनील कपूर एक साल से फरार चल रहा है। एक दिन पहले ही उसने एक फोटो फेसबुक पर डाला है, जिसमें वह बहुत ही आलीशान जगह पर बैठा है। साथ में एक बोतल भी रखी है। इस पर कई सारे कमेंट आए हैं। बजिंद्र नामक व्यक्ति ने पूछा है कि कहां गायब है अब। इस पर सुनील कपूर ने लिखा कि जिंदगी के असली मजे ले रहा हूं भाई जी।
हरियाणा पुलिस की हीरोपंती से भागा सुनील हरिद्वार
हरियाणा पुलिस की हीरोपंती के चलते न सिर्फ बदमाश हाथ से निकल गया, बल्कि गोली लगने से एसआई भी घायल हो गया। हरियाणा पुलिस के साथ हरिद्वार में ऐसी पहली घटना नहीं है। साल 2021 में इसी तरह फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम बदमाशों की तलाश में हरिद्वार पहुंची थी और एक बदमाश ने गोली मारकर सिपाही की हत्या कर दी थी।
अक्टूबर 2021 में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने बदमाशों का पीछा करते हुए हरकी पैड़ी के पास पंतद्वीप पार्किंग में उसे घेर लिया था। एक बदमाश को पकड़कर तलाशी लिये बिना गाड़ी में बैठाया और बाकी टीम अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई। पकड़े गए बदमाश ने जुराब में छिपाई गई पिस्टल निकालकर बगल में बैठे सिपाही संदीप पर गोली चला दी।
कनपटी में गोली लगने से संदीप की मौत हो गई थी और बदमाश फरार हो गया। बाद में हरिद्वार पुलिस ने रातभर कांबिंग करते हुए तड़के बदमाश को गिरफ्तार किया था। इस बार भी एसआई सुरेंद्र ने बदमाश सुनील को पीछे से पकड़ लिया था। उनको सुनील ने दो गोलियां मार दी। गनीमत रही कि गोली बाजू और कोहनी में लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।