Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jind News: जुलाना में ACB की रेड, रिश्वत लेने के आरोप में नगर पालिका का चेयरमैन गिरफ्तार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:13 PM (IST)

    जींद के जुलाना में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में नगरपालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा और उनके रिसेप्शनिस्ट सतबीर को गिरफ्तार किया। उन पर अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के सुंदरीकरण के भुगतान के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। रिसेप्शनिस्ट से 2.27 लाख रुपये बरामद हुए हैं। डॉ. जांगड़ा पांच महीने पहले ही चेयरमैन बने थे। एसीबी मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रिश्वत लेने के आरोप में नगर पालिका का चेयरमैन गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो

    संवाद सूत्र, जुलाना (जींद)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को रिश्वत लेने के आरोप में जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा व उनके निजी अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट सतबीर को काबू किया है। उन पर जुलाना में अमृत सरोवर योजना के तहत चल रहे तालाब के सुंदरीकरण के बदले किए जाने वाले भुगतान की एवज में रिश्वत लेने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, रिश्वत के पैसे रिसेप्शनिस्ट सतबीर से बरामद हुए हैं। रिसेप्शनिस्ट द्वारा नाम लेने पर डा. संजय जांगड़ा को हिरासत में लिया गया। एसीबी की टीम इस मामले में डा. संजय की भूमिका की जांच कर रही है।

    शनिवार शाम को टीम ने हांसी रोड स्थित डा.संजय जांगड़ा के अस्पताल पर कार्रवाई की। टीम ने रिसेप्शनिस्ट को रंगेहाथों काबू किया है। अधिकारियों ने बताया कि रिसेप्शनिस्ट के कब्जे से दो लाख 27 हजार रुपये बरामद किए हैं।

    विजिलेंस टीम के डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि टीम को शिकायत मिली थी कि भिवानी निवासी ठेकेदार मनोज से तालाब की राशि को पास करने के लिए ढाई प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही थी। टीम ने अस्पताल से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी बरामद की है।

    जुलाना के हांसी मार्ग पर तालाब का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इस पर लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत आनी है। कोर्ट स्टे के कारण काम रुका है। तालाब के सुंदरीकरण का आधा काम पूरा हो चुका है। इसके बिलों का भुगतान करने के बदले में ही रिश्वत मांगने का आरोप है।

    पांच माह पहले बने थे चेयरमैन

    इसी साल फरवरी में हुए निकाय चुनाव में डा. संजय जांगड़ा ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पांच माह पहले वह नपा के चेयरमैन बने थे। पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ने वाले जांगड़ा अकेले उम्मीदवार थे। वह मूलरूप से रोहतक के रहने वाले हैं। 35 साल से जुलाना में अस्पताल चलाते हैं। ऐसे में उनका जुलाना से पुराना संबंध है।