छह साल में 142 छात्राओं का यौन उत्पीड़न...जींद के कुकर्मी प्रिंसिपल को हरियाणा सरकार ने किया बर्खास्त, नाबालिग बच्चियों का किया शोषण
हरियाणा के जींद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 142 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले कुकर्मी प्रिंसिपल करतार सिंह को हरियाणा सरकार ने बर्खास् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जींद। Jind News: हरियाणा के जींद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कम से कम 142 नाबालिग लड़कियों ने विद्यालय के प्रिंसिपल करतार सिंह (Principal Kartar Singh) पर छह साल की अवधि में उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा। पहले हरियाणा सरकार ने कुकर्मी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया तो वहीं, अब उसे पद से बर्खास्त कर दिया है।
हरियाणा सरकार ने कुकर्मी प्रिंसिपल को किया बर्खास्त
विभाग की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रिंसिपल के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई को मंजूरी दी है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 311 (बी) के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए यह कार्रवाई की है और आरोपी प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया।
एसडीओ (सी) उचाना ने इस मामले में रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रिंसिपल करतार सिंह ने सैकड़ो छात्राओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उनका यौन शोषण किया।
.jpg)
स्कूल में नियुक्त की गई महिला प्रिंसिपल
कई छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ दुर्व्यवहार के बयान दिए हैं, जिसके बाद मामले की गंभीरता और प्रिंसिपल के खिलाफ आरोपों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया और संबंधित स्कूल में महिला प्रिंसिपल को नियुक्त कर दिया गया है तथा 16 नए स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें- Haryana Crime: 390 लड़कियों का बयान... प्रिंसिपल ने 142 नाबालिगों के साथ किया यौन उत्पीड़न; आरोपी गिरफ्तार
सलाखों के पीछे सजा काट रहा आरोपी प्रिंसिपल
जींद जिले के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि उपविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व में एक जांच समिति ने कुल 390 लड़कियों के बयान दर्ज किए हैं और मामले में 142 मामलों की शिकायतें दर्ज की गई हैं।
390 में से 142 लड़कियों ने प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। वहीं, दूसरी ओर बाकी पीड़िताएं भयानक कृत्यों की गवाह रहीं। आरोपी प्रिंसिपल फिलहाल सलाखों के पीछे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।