Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन कल्चर पर हरियाणा सरकार सख्त, मासूम शर्मा के कई गाने YouTube से बैन; सिंगर ने कहा- ऐसे इंडस्ट्री बंद हो जाएगी

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 10:22 AM (IST)

    हरियाणा में गन कल्चर पर सख्ती को लेकर सरकार एक्शन में है। सरकार ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा (Haryanvi Singer Masoom Sharma) के कई गानों को यूट्यूब से हटवा दिया है। मासूम शर्मा ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उनका कहना है कि अगर यही चलता रहा तो हरियाणवी गानों की इंडस्ट्री बंद हो जाएगी।

    Hero Image
    सिंगर मासूम शर्मा के कई गाने बैन (File Photo)

    संवाद सूत्र, जुलाना। हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में हरियाणवी कलाकार गांव ब्राहमणवास निवासी मासूम शर्मा के गन कल्चर पर आधारित गानों का बैन कर दिया है। उसके ट्यूशन बदमाशी का, 60 मुकदमे, खटोला गाने को यूट्यूब पर बैन करवा दिया है। उनके मुख्य गानों को बैन पर पर हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा ने फेसबुक पर लाइव आकर भेदभाव पूर्व कार्रवाई करने के आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासूम शर्मा ने कहा- ऐसे तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी

    मासूम शर्मा ने आरोप लगाया कि उनको टारगेट करते हुए केवल उसके गानों को ही बैन किया जा रहा है जबकि यूट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने हैं यदि यही भेदभाव चलता रहा तो हरियाणवी गीतों की इंडस्ट्री बंद हो जाएगी और यहां का यूथ पंजाबी गाने सुनेगा।

    हरियाणा सरकार के पब्लिसीटी सेल से जुड़े एक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार ने उच्च ओहदे पर बैठे एक व्यक्ति के कहने पर उनके सबसे ज्यादा हिट गानों को बैन करवाया जा रहा है। यह व्यक्ति हरियाणा के कलाकारों को आगे बढ़ते नहीं देख सकता। उस व्यक्ति के साथ उसका 36 का आंकड़ा है।

    मासूम शर्मा ने लगाए ये भी आरोप

    उसने आरोप लगाया कि सुरजकुंड मेले में भी इस व्यक्ति ने केडी दनौदा का शो कैंसल करवा दिया था। कलाकार बिरादरी से ही कुछ लोग सरकार में जाकर ऐसे पद पर बैठ गए हैं जिन्हें न तो कलाकार की कदर है और ना ही कलाकारी की। आज तक इन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं किया। ये कुछ लोग सरकार को लिस्ट बनाकर देते हैं कि इन गानों को बैन करो।

    उसने कहा कि सिंगर नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के भी एक एक गाने को हटाया गया है ताकि ये न लगे कि केवल उसी के गाने हटाए जा रहे हैं। इन गानों पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे। इन सबसे ज्यादा हिट गानों को ही बैन करवाया गया, उसके तो और भी सैंकड़ों गाने हैं बेशक उनको भी हटा दिया जाए लेकिन उनके गानों को तो बदमाशी का गाना बोलकर हटाया जा रहा है जबकि कुछ कलाकार फॉक बताकर अश्लीलता परोस रहे हैं। उन पर भी रोक लगनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें- 'यमुना में नाले का पानी नहीं गिरना चाहिए', प्रदूषण को लेकर हरियाणा सरकार सख्त; एक्शन मोड में CM सैनी

    ये भी पढ़ें- किसानों को बड़ी राहत, नकली बीज और कीटनाशक बेचने वालों की खैर नहीं; जाना पड़ेगा जेल, नायब सरकार की तैयारी शुरू