Haryana Crime: जींद के गांव काब्रछा में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या, बदमाशों ने चाकू घोंपकर दिया वारदात को अंजाम
जींद के उचाना में काब्रछा गांव में पूर्व सरपंच के बेटे प्रीतम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गांव के ही मनीष नामक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है।

जागरण संवाददाता, जींद। उचाना थाना क्षेत्र के गांव काब्रछा में पूर्व सरपंच के बेटे की गांव के ही युवक ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित युवक फरार हो गया। युवक के शव को उचाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। उचाना थाना प्रभारी बलवान सिंह के अनुसार उचाना थाना क्षेत्र के गांव काब्रछा में रात करीब नौ बजे पूर्व सरपंच वेदप्रकाश का बेटा प्रीतम खेत में गया हुआ था।
वहीं पर गांव का मनीष आया और आते ही प्रीतम पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रीतम के स्वजन उसे उचाना के नागरिक अस्पताल में ले गए।
यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मनीष और प्रीतम के बीच कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। तभी से मनीष उससे रंजिश रखे हुए था।
इसी रंजिश में आरोपित ने प्रीतम की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद उचाना थाना प्रभारी बलवान सिंह मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि जिले में पिछले 20 दिन में एक के बाद एक कई लोगों की हत्या हो चुकी है। बीते दिनों शराब ठेकेदार की भी हत्या हुई थी। इसमें आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।