Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाना के जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा, मुआवजे का किया वादा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त खेतों का दौरा किया। उन्होंने निडाना शामलो कलां बख्ता खेड़ा झमोला और मालवी गांव में जाकर किसानों से बातचीत की और खेतों में जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया। डॉ. मिढ़ा ने अधिकारियों को जलजमाव से होने वाले नुकसान को रोकने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त खेतों का दौरा किया (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, जींद। विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने शुक्रवार को जुलाना विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त खेतों का दौरा किया। इस दौरान वे निडाना, शामलो कलां, बख्ता खेड़ा, झमोला और मालवी गांव में पहुंचे।

    खेतों में जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए किसानों से बातचीत की। झमोला गांव में किसानों के साथ खेतों के अंदर जाकर देखा कि कितना पानी भरा हुआ है।

    डिप्टी स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां- जहां जलजमाव से नुकसान हुआ है, वहां और नुकसान ना हो, ये सुनिश्चित किया जाए। जिन किसानों व ग्रामीणों को इस प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई प्रदेश सरकार मुआवजा देकर करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner