न्यू प्रगति स्कूल डाहोला में मनाया हरियाणा दिवस
न्यू प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डाहोला में हरियाणा दिवस पर विद्यार्थियों ने हरियाणवीं गीत नृत्य चुटकले तथा भाषण प्रस्तुत किए।

जींद : न्यू प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डाहोला में हरियाणा दिवस पर विद्यार्थियों ने हरियाणवीं गीत, नृत्य, चुटकले तथा भाषण प्रसतुत किए। प्राचार्या लाजवंती ढिल्लों ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए सभी को समाज में सौहार्दपूर्ण तरीके से जीवन व्यतित करने के लिए प्रेरित किया। संस्कृत प्राध्यापक प्रवेश ने बताया कि हरियाणा भूमि कभी दूध-दही के लिए जानी जाती थी। लेकिन वर्तमान परिस्थिति में दूध-घी का लोप हो रहा है। इसलिए यह उक्ति आजकल असंभव सी दिखाई देती है। जासं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।