Haryana Crime: जींद में शराब कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या, कार छोड़कर बाइक से भागे बदमाश
हरियाणा के जींद में शुक्रवार शाम एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक शराब का कारोबार किया करता था। गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, विरेंद्र को चार से पांच गोलियां मारी गई हैं।

जागरण संवाददाता, जींद। जिले के गांव खरकरामजी में शुक्रवार शाम करीब सात बजे शराब कारोबारी 27 वर्षीय विरेंद्र को गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कार में शराब ठेके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पीछा किया तो वो कार मौके पर छोड़ बाइक लेकर फरार हो गए।
वहीं विरेंद्र को चार से पांच गोलियां लगी बताई जा रही हैं। खरकरामजी गांव का 27 वर्षीय विरेंद्र का अपने गांव के शराब ठेके के अलावा कुछ अन्य जगह के शराब ठेकों में भी हिस्सा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम सात बजे विरेंद्र अपने शराब ठेके की तरफ जा रहा था। तभी कार सवार चार-पांच युवक उसके पास आए और फायरिंग कर दी। विरेंद्र के पेट व छाती में गोलियां लगी। उसे जींद के नागरिक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुिलस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है। इससे पहले कुरुक्षेत्र में भी कुछ दिनों पहले एक शराब कारोबारी की भी हत्या हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।