Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jind News: कल घर से संभलकर निकलें बाहर, नहीं चलेंगी रोडवेज और निजी बसें; आम लोगों को होगी भारी परेशानी

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 06:43 PM (IST)

    सोमवार को जींद (Jind News) में फाग मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर सार्वजनिक और निजी बसें नहीं चलेंगी। इससे आम यात्रियों को भारी परेशानी उछानी पड़ेगी। इसलिए इस दिन घर से निकलने से पहले सावधानी बरतें। बता दें डिपो को हर दिन करीब 13 लाख रुपए का राजस्व मिलता है। इस रूट से करीब 160 बसें अलग-अलग रूटों पर जाती हैं।

    Hero Image
    Haryana News: घर से संभलकर निकलें, नहीं चलेंगी रोडवेज और निजी बसें। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जींद। सोमवार को जिले भर में फाग मनाया जाएगा। इसके चलते परिवहन सेवाएं बाधित रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए घर से निकलते समय यात्री अपने वाहन का इंतजाम कर लें।

    करीब 17 हजार यात्रियों को होगी परेशानी 

    फाग पर कई बार हुड़दंग की स्थिति पैदा हो जाती है, इसलिए सरकारी संपत्ति के नुकसान व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। जींद डिपो की 200 बसों में हर रोज लगभग 17 हजार यात्री सफर करते हैं, जिससे डिपो को हर रोज लगभग 13 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन रंगोत्सव के चलते सोमवार को बसों का संचालन बाधित रहेगा। वहीं प्राइवेट बस यूनियन (Private Bus Union) के प्रधान अजय कुमार ने कहा कि प्राइवेट बस चालकों ने भी रंगोत्सव मनाने को लेकर सोमवार को बस नहीं चलाने का निर्णय लिया है। जींद से असंध, पानीपत, गोहाना, नरवाना, हांसी जैसे लोकल रूट पर 160 बस चलती है।

    यह भी पढ़ें: Holi 2024: ...तो इस कारण कैथल के गांव दुसेरपुर में 165 सालों से नहीं मनाया जाता होली का त्योहार

    25 मार्च को रोडवेज बस सेवाएं बंद रहेंगी-जींद डिपो

    जींद डिपो के डीआई जसमेर खटकड़ ने कहा कि 25 मार्च को रोडवेज बस सेवाएं बंद रहेंगी। रोडवेज कर्मचारी भी रंगोत्सव को लेकर अवकाश पर रहेंगे। यात्रियों को चाहिए कि वह सोमवार को रोडवेज बसों में यात्रा करने से बचें। मंगलवार से सभी बसों का संचालन सुचारू रूप से किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Holi 2024: जेब खाली है सर! फरवरी माह से नहीं मिला वेतन, इन विभागों के कर्मचारी शामिल; दूर हुई होली की खुशियां