Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरजेवाला की दूसरी पुण्यातिथि पर गायों को खिलाया चारा और गुड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 05:54 PM (IST)

    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के पिता स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की दूसरी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने गायों को चारा गुड़ खिलाया व पौधे वितरित किए। उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर सुरजेवाला भवन में हवन किया गया

    Hero Image
    पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरजेवाला की दूसरी पुण्यातिथि पर गायों को खिलाया चारा और गुड़

    संवाद सूत्र, नरवाना : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के पिता स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की दूसरी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने गायों को चारा, गुड़ खिलाया व पौधे वितरित किए। उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर सुरजेवाला भवन में हवन किया गया। हवन में कार्यकर्ताओं सहित रणदीप सिंह सुरजेवाला व परिवार के लोगों ने आहुति डाली। इसके बाद श्री कृष्णा गोशाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया गया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि स्व. चौ. शमशेर सिंह सुरजेवाला ने आखिरी सांस तक किसानों के हित में लड़ाई लड़ी। कर्ज के बोझ के नीचे दब रहे किसानों द्वारा निरंतर किए जा रहे सुसाइड को लेकर लंबा संघर्ष किया। स्व. शमशेर सुरजेवाला ने बतौर राज्यसभा सदस्य कई बार संसद में किसानों की समस्याएं उठाई। शमशेर सुरजेवाला किसानों के अलावा कर्मचारियों, व्यापारियों, दलितों व पिछड़े वर्ग लोगों की आवाज भी बने। इस अवसर पर बृजेंद्र सुरजेवाला, कैलाश सिगला, भारतभूषण गर्ग, राजू प्रजापत, जियालाल गोयल, रामभज लोधर, अनिल आर्य, रोहताश सिगला, सतबीर दबलैन, दिलबाग लौन, रामपाल उझाना, राजपाल बनवाला, गौरव अग्रवाल, संजीव धमतान व धौला नैन मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner