Move to Jagran APP

उचाना में रोड शो के दौरान दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला, अज्ञात लोगों ने वाहन पर फेंके पत्थर; मामला दर्ज

Haryana Election 2024 हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के रोड शो के दौरान दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला हुआ। अज्ञात लोगों ने उनके वाहन पर पथराव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे समाप्त होगा।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 01 Oct 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
Haryana Election 2024: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला

एएनआई, जींद। Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)-आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के रोड शो के दौरान सोमवार रात उचाना में पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमुख दुष्यंत चौटाला के काफिले के वाहन पर हमला किया गया।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात लोगों ने वाहन पर पत्थर फेंके। इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि हरियाणा के 15वीं विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे खत्म होगा।

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार शाम 6 बजे के बाद किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को सार्वजनिक बैठक या रैलियां करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, उम्मीदवार के चुनाव एजेंट को छोड़कर अन्य पार्टी कार्यकर्ता, नेता और प्रचारक जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें उस निर्वाचन क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं होगी।

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान सभी प्रचार बंद होने चाहिए।

इस अवधि के दौरान, किसी भी उम्मीदवार को किसी भी सार्वजनिक बैठक का आयोजन या भाग लेने की अनुमति नहीं है।

चुनाव प्रचार पर लगेगी रोक

इसके अलावा, चुनाव संबंधी कोई भी सामग्री सिनेमैटोग्राफी, टेलीविजन या अन्य उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शित नहीं की जा सकती है। इस दौरान जनता को आकर्षित करने के लिए संगीत समारोह, थिएटर कार्यक्रम या अन्य मनोरंजन के साधनों का उपयोग करने वाले राजनीतिक अभियान भी प्रतिबंधित हैं।

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी। इसके अतिरिक्त, किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल को मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में प्रचार करने की अनुमति नहीं है। अग्रवाल ने बताया कि धारा 126 (1) का उल्लंघन करने पर दो साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana News: औद्योगिक नगरी में आज से लागू होगा GRAP, प्रदूषण फैलाने वालों पर नगर निगम लेगा एक्शन

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें