Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुवास में अध्यनरत स्नातकोत्तर छात्रा डा. प्रियंका को मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 11:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) की स्ना

    Hero Image
    लुवास में अध्यनरत स्नातकोत्तर छात्रा डा. प्रियंका को मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति

    जागरण संवाददाता, हिसार: लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) की स्नातकोत्तर छात्रा डा. प्रियंका श्योराण को राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति आयोग तथा चेस्टर विश्वविद्यालय, ब्रिटेन सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रतिष्ठित राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति (कामनवेल्थ रिसर्च फैलोशिप) मिली है । डा. प्रियंका पशु चिकित्सा कालेज के पशु जन स्वास्थ्य एवं महामारी विभाग की द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा हैं । लुवास के कुलसचिव डा. गुलशन नारंग ने बताया कि कामनवेल्थ फैलोशिप एक प्रतिष्ठित और सम्मानित फैलोशिप है । इस फेलोशिप के लिए 50 से अधिक देशों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने आवेदन किया था। पशु विज्ञान क्षेत्र में भारत से सिर्फ दो ही छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिली है। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में लुवास की छात्रा को यह फेलोशिप मिलना राष्ट्र उपलब्धि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुसंधान के लिए मिलेंगे 30 लाख रुपये

    विभागाध्यक्ष डा राजेश खुराना ने बताया कि इस फेलोशिप के तहत डा. प्रियंका को अनुसंधान के लिए लगभग 30 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी । जींद स्थित शिव कालोनी निवासी डा. प्रियंका श्योराण के पिता सुरेश श्योराण पंजाब नेशनल बैंक में प्रबंधक हैं तो माता सुनीता श्योराण अध्यापिका हैं। डा. प्रियंका ने बताया कि अपने माता-पिता के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से ही वह यह उपलब्धि प्राप्त कर सकी है। प्रियंका ने स्नातकोत्तर गाइड डा. आनंद प्रकाश तथा डा. दिनेश मित्तल का भी धन्यवाद किया जिनके प्रोत्साहन की वजह से उन्हें यह मौका मिल सका।

    वरिष्ठजनों ने दी बधाई

    इस उपलब्धि पर अनुसंधान निदेशक डा. नरेश जिदल ने कहा कि यह छात्रवृत्ति न केवल प्रतिभागी के ²ष्टिकोण को व्यापक बनाएगी बल्कि वैश्विक स्तर पर अंतर संस्थागत सहयोग के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगी। लुवास के कुलपति डा. विनोद कुमार वर्मा ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए डा प्रियंका तथा पशु जन स्वास्थ्य एवं महामारी विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए डा. प्रियंका के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।