हरियाणा में DJ ऑपरेटर का अपहरण, चौथे दिन नाले में मिला शव; CCTV में कैद हुई थी किडनैपिंग की घटना
जींद के डीजे संचालक परमेंद्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई शव हिसार के नाले में मिला। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। परमेंद्र का अपहरण रोहतक रोड पर हुआ था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।

जागरण संवाददाता, जींद। रोहतक रोड स्थित गांव अनूपगढ़ से 24 वर्षीय डीजे संचालक परमेंद्र के अपहरण के बाद चौथे दिन उसका शव हिसार के नाले में मिला। पुलिस ने शव बरामद कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवकों ने ही हत्या की है।
इनमें तीन गोविंदपुरा गांव के हैं और एक उकलाना का है। स्वजन ने बताया कि परमेंद्र जींद में रोहतक रोड पर डीजे व एल्यूमिनियम की दुकान चलाता था। नौ अगस्त की दोपहर वह घर से निकला था। दोपहर 12:09 बजे जब वह गांव के बस स्टाप के पास फ्लाइओवर के पास पहुंचा तो कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया।
स्वजन ने बताया कि दो महीने पहले ही परमेंद्र की शादी हुई थी। वह इकलौता बेटा था और उसकी दो बहने हैं। कुछ साल पहले उसके पिता का भी निधन हो गया था। परमेंद्र के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने उसकी रिपोर्ट पुलिस में दी। इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज में उसके अपहरण का मामला सामने आया।
इसमें साफ दिख रहा है कि कुछ देर तक अपहरणकर्ताओं व परमेंद्र के बीच संघर्ष भी होता है, लेकिन वह खुद को बचाने में नाकाम रहता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसे पहले से घटना की भनक थी। उसे आशंका थी कि जो लोग उसका अपहरण कर रहे हैं, वे हत्या भी करेंगे। पुलिस अभी तक मामले में गिरफ्तारी से मना कर रही है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अपहरण करने वालों से पूछताछ के आधार पर ही शव की जानकारी मिली है।
अपहरण का वीडियो सामने आने के बाद अपराध शाखा को जांच दी गई। संदिग्धों ने बताया कि हत्या कर शव हिसार में आजाद नगर के पास नाले में डाला था। सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि परमेंद्र की मां अनीता देवी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।