दीनबंधु छोटूराम ने कमेरा, गरीब, किसान के अधिकारों की लड़ाई लड़ी : बृजेंद्र सिंह
छोटूराम पार्क में वसंत पंचमी पर्व सर छोटूराम जयंती के तौर पर धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छोटूराम के नाती हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सि ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, नरवाना : छोटूराम पार्क में वसंत पंचमी पर्व सर छोटूराम जयंती के तौर पर धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छोटूराम के नाती हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सांसद बृजेन्द्र सिंह ने पार्क में स्थापित चौधरी छोटूराम की प्रतिमा के चरणों में पुष्प अर्पित किए। मंच संचालन छोटूराम ट्रस्ट के उपप्रधान जगदीश उझाना ने किया।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम किसानों के मसीहा थे। उन्होंने आजीवन किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने संघर्ष कर किसानों को उनका अधिकार दिलाया। उन्होंने किसान और मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किया, उसे किसान वर्ग कभी भी भूला नहीं पाएगा। आज देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए छोटूराम के दिखाए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। दीनबंधु सर छोटूराम का कर्जा माफी अधिनियम न केवल किसानों के लिए था, बल्कि लाहौर हाईकोर्ट के एक जज को किसानों के मसीहा का जवाब था। दरअसल, एक बार कर्जें में डूबे किसान ने लाहौर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश से कहा कि वह बहुत गरीब है। इसलिए अगर हो सके तो उसकी संपत्ति की नीलामी न की जाए। तब न्यायाधीश ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि छोटूराम नाम का आदमी है, वही ऐसे कानून बनाता है, उसके पास जाओ और कानून बनवा कर लाओ। वह किसान बड़ी आस लेकर छोटूराम के पास आया और यह बात सुनाई। सर छोटूराम ने कानून में ऐसा संशोधन करवाया कि उस अदालत की सुनवाई पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया। इस मौके पर ट्रस्ट प्रधान रणधीर सिंह चहल, पृथ्वी चोपड़ा, ओमप्रकाश नैन, हरेंद्र डूमरखा, विजेंद्र श्योकंद, अमित ढाकल, डा. राजेंद्र, दिलबाग श्योकंद, संजीव ढाकल, अजय नैन, रामकला श्योकंद, देवेंद्र मोर, रामकुमार मोर मौजूद रहे।
----------
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी
कार्यक्रम में जहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी, वहीं गायक कलाकार सुरेंद्र रोमियो ने आज्या नंद के दुलारे ओ रौवै अकेली मीरां भक्ति गीत से समारोह की शुरुआत की। गायक कलाकार रामकेश जीवनपुरिया ने कई गीत सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। हरनामपुरा सरकारी स्कूल की छात्राओं ने देसां म्हैं देस हरियाणा गीत पर नृत्य कर उपस्थित जनों के मन को गर्व से भर दिया। कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्रा ने मेरे काले रंग के दामन की या झोल कसूती हो, पर खूब घमोड़ा लगाया। इसी स्कूल की छात्राओं ने फौजी वर्दी में अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो देशभक्ति गीत से शहीदों की कुर्बानी का बखान किया। संदीप शर्मा साहिल ने बच्चों की करतल ध्वनि के साथ याद मेरे आवैं स्कूल आले दिन, गीत से सबको एक बार बचपन में लौटाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।