Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ौदा गांव के खेत में जलता मिला शव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 May 2020 07:32 AM (IST)

    सुधीर पहलवान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पास गांव के व्यक्ति ने सूचना दी कि लाइनपार खापड़ रोड पर सूखे तालाब के पास खेत में लकड़ियों के ढेर में शव जल रहा है। जब मौके पर जाकर देखा तो शव काफी जल चुका था।

    बड़ौदा गांव के खेत में जलता मिला शव

    संवाद सूत्र, उचाना : गांव बड़ौदा से खापड़ को जाने वाले रास्ते पर लाइन पार सूखे तालाब के पास खेत में अधजला शव मिला है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार व जींद से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। उस समय तक शव जल रहा था। पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि सुधीर पहलवान की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुधीर पहलवान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पास गांव के व्यक्ति ने सूचना दी कि लाइनपार खापड़ रोड पर सूखे तालाब के पास खेत में लकड़ियों के ढेर में शव जल रहा है। जब मौके पर जाकर देखा तो शव काफी जल चुका था। इसका भी पता नहीं चल पाया कि यह शव महिला का है या पुरुष का। उचाना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पीजीआइ रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद भी पता चल पाएगा कि यह शव महिला का है या किसी पुरुष का।

    रात को किसानों ने देखी आग की लपटें

    ग्रामीणों ने बताया कि रात को एक बजे के करीब खेतों में पानी देने गए किसानों ने आग की लपटें देखी थी। उन्होंने सोचा कि किसी ने फानों में आ लगाई होगी, इसलिए इस तरफ ध्यान नहीं दिया। सुबह पता चला कि किसी ने लकड़ियों के ढेर में शव रखकर आग लगाई है।