Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा के डीसी रमेश चंद्र बिढान का उसका पैतृक गांव पेंगा में स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2020 06:50 AM (IST)

    डीसी ने गांव के लिए सार्वजनिक कामों व विकास के लिए हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

    सिरसा के डीसी रमेश चंद्र बिढान का उसका पैतृक गांव पेंगा में स्वागत

    डीसी ने गांव के लिए सार्वजनिक कामों व विकास के लिए हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

    संवाद सहयोगी, अलेवा : सिरसा के डीसी रमेशचंद्र बिढान का उसके पैतृक गांव पेंगा में म्हारा गाम न्यारा गाम संस्था व ग्राम पंचायत की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत पेंगा व थुआ तपा के प्रधान ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से की। गांव के सर्वजात के लोगों ने डीसी रमेशचंद्र बिढान ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। डीसी रमेशचंद्र बिढान ने कहा कि समस्त गांव की तरफ से जो मान-सम्मान उनको दिया है। उसका पूरी उम्र गांव के लोगों का आभारी रहेंगे। युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि गांव में सरकार द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोल दिया है। जिसमें गांव के युवाओं की अहम भागीदारी होगी। इसलिए शिक्षा को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाए। गांव के सार्वजनिक कामों व विकास के कामों के लिए उनके दरवाजे गांव के लोगों के लिए सदा खुले रहेंगे। गांव में विकास करवाने के लिए सरकार के साथ मिलकर पूरा करवाने का काम किया जाएगा। गांव के लोग बागवानी व कुटीर उद्योगों की तरफ ध्यान दें ताकि पेंगा का नाम एक विकसित गांव के रूप में सामने आ सके। लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग लाइब्रेरी खोली जाए। जिसके लिए उनकी तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा। फिलहाल गांव में बस स्टैंड व स्कूल से गांव तक पक्की सड़क को बनवा दिया है। जल्दी ही गांव के विकास के लिए अनेक उठाए जाएंगे। गांव के लोगों द्वारा पूरा मान सम्मान देने के लिए डीसी के भाई मास्टर राजबीर बिढान व डीसी रमेश चंद्र ने समस्त वर्ग के लोगों का धन्यवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें